Monday, February 22, 2021

समाज सेवी मो ज़फ़र याब , को बनाया गया पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी : आप और हम राष्ट्रीय...


बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है  कि क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के देश भक्त  क्रांतिकारियों के कार्यक्रमों व उनके सम्मान के लिए चलाई जा रही मुहिम से   प्रभावित होकर लोग संगठन में तेजी से जुड़ रहे हैं , आज दिनांक 22/2/21 को उत्तर प्रदेश  के जिला मुरादाबाद के रहने वाले , वरिष्ठ समाज सेवी मोहम्मद ज़फ़र याब , पुत्र सखावत हुसैन  , को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने  पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी  के पद पर मनोनीत किया है , श्री बेदी   ने कहा श्री ज़फ़र याब , से संगठन आशा करता है कि प प्रदेश में क्रांतिकारियों की मुहिम को आगे  बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत कर क्रांतिकारियों को सम्मान दिलाने में सहायक होंगे , और निः स्वार्थ भावना से राष्ट्र हित में सेवा करेंगे 

संगठन इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता है    

 जय हिन्द जय भारत 

जय जवान जय किसान

इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी वीर अमर रहें

No comments:

Post a Comment