उतराखण्ड में बांध टूटने से आई आपदा में मारे गए लोगों को शाम 5:00बजे एम डी ए कॉलोनी के एकता पार्क उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के निर्देश पर मंडल प्रभारी सरदार त्रलोक सिंह के नेतृत्व में उतराखण्ड के चमोली में ग्लेशियर फटने से मची तबाही में मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजली दी गई और सभी पदाधिकारियों की और से 2,मिन्ट का मौन धारण किया और परमात्मा के चरणों में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए अरदास की ,
सरदार त्रलोक सिंह मेरठ मण्डल प्रभारी। विजय गोयल , सुधीर सैक्सैना , ताराचंद , गीता रानी ,,रीना , नेहा ,पूनम ,गीता गोयल ,उमा सक्सैना ,धर्मेन्द्र स्वरूप आदि
क्रांतिकारी संगठन आप और हम
मेरठ उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment