Monday, February 8, 2021

ठगी से सावधान


आप सभी को अवगत कराना है जिला जालौन तहसील उरई 

ग्राम गढर का रहने वाला दीपू वर्मा कुछ समय पहले उसने क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन से जुड़ने के लिए आवेदन किया , था , उसके बाद आस पास के और अपने परिचित लोगों से उसने संगठन के नाम पर लोगो से रुपए ले लिए , जिसकी जानकारी उसकी ठगी का शिकार हुए लोगों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी को दी  जबकि संगठन की ओर से अभी उस कोई सर्टिफिकेट न अाई कार्ड दिया गया है उस से पहले ही उसने ठगी करना शुरू कर दिया लोगो की शिकायत पर उसके नंबर पर बात करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ  जा रहा है 

इस से वह और संदिग्ध के घेरे में आ गया ,  , 

कोई भी व्यक्ति उसे संगठन के नाम पर कोई रुपया न दे क्योंकि संगठन का उस से कोई नाता नहीं है ना वह कोई सदस्य पदाधिकारी है अगर वह अपने को पदाधिकारी कहता है तो सबसे पहले उसका अाई कार्ड देखा जाए जो संगठन द्वारा दिया जाता है , कोई भी व्यक्ति इसके बावजूद उसे रुपए देता है तो वह स्वयं  जिम्मेवार होगा ,

न्यूज़ रिपोर्ट 

  फिरोज खान  , दिल्ली से 

समझो भारत

No comments:

Post a Comment