आज दिनांक 25 मार्च सुबह 11 बजे BSES यमुना पॉवर के सहयोग से ALIMCO कानपुर द्वारा निर्मित सहायक उपकरण का वितरण समर्थनम दिल्ली संस्थान एवम हैंडीकैप्ड वेल्फेरे फेडरेशन के HWF भवन मधु
विहार नियर हिंगलाज भवानी मंदिर पूर्वी दिल्ली में किया गया।कार्यक्रम में 136 विकलाँग युवाओं को सहायक उपकरण वितरण जिसमे शारीरिक विकलाँग को व्हीलचेयर नेत्रहीन विकलाँग को रेकॉर्डिंग प्लेयर एवं स्मार्ट फोन निशुल्क दिया गया।
समर्थन दिल्ली संस्थान के प्रमुख सोनू भोला जी ने बताया कि पिछले महीने 400 विकलाँग जनों में से 136 लोगों को चिन्हित किया गया
जिनको की BSES के सहयोग द्वारा आज विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण एवम स्मार्ट फ़ोन वितरण का कार्य्रकम रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया गया।
BSES CSR विभाग में हेड CSR रश्मि दीवान जी एवम कीर्ति खन्ना DGM CSR ने बताया कि ये विकलाँग जनों के साथ पहला प्रयास रहा
एवं आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे।
कार्यक्रम हैंडीकैप वेलफेयर फेडरेशन HWF के प्रांगण में किया गया HWF कार्यकारी सदस्य श्री कपिल अग्रवाल जी ने बताया कि उनकी
टीम इस आयोजन से उत्साहित है एवम भविष्य में किसी भी अन्य आयोजन हेतु हमेशा तैयार हैं ताकि विकलाँग युवाओं को उचित सेवाओं एवम सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सके।
No comments:
Post a Comment