Thursday, April 15, 2021

करोना नामक इस महामारी का फिर से एक विकराल रूप धारण कर वापिस आना बेहद ही चिंता का विषय है लेकिन इस स्थिति मे किसी भी प्रकार भय का वातावरण समाज मे पैदा करना ग़लत है।


सरकार, डॉक्टरों , पुलिस एवं करोना वॉरियर्स द्वारा हर मुमकिन कोशिश कि जा रही है कि इस महामारी से अपने देश ,समाज ,परिवार को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखा जा सके ।

इस संकट के समय मे आप सभी से विनम्र निवेदन है कि न केवल अपने को सरकार द्वारा निर्देशित लॉकडाउन एवं गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए बल्कि अपने आस पास एक स्वच्छ एवं पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर माहौल भी बनाना चाहिए ताकि इससे एक खुशनुमा माहौल बन सके और इस बीमारी से लडने कि ताकत मिल सके।


अपील:- आप से ही आपका परिवार है इसलिए आप सुरक्षित तो आपका परिवार सुरक्षित🙏


तजिंदर पाल सिंह कालरा

संस्थापक

एच. एस.के. फाउंडेशन

1 comment: