Thursday, May 27, 2021

टूंडला , नगर पालिका के अधिकारियों की ला परवाही 2 महीने से अधिक हो गए आज तक पाईप लाईन नहीं डाली


एक ओर जहां लोग गर्मी के मौसम में पानी की किल्लतो से जूझ रहे है आए दिन नगर पालिका में प्रदर्शन कर रहे हैं  टूंडला एमपी रोड नई बस्ती प्रेम कुटीर की गली में सालों से पानी की पुरानी  पाईप लाइन होने के कारण पानी  की दिक्कत हो रही है , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने नाराजगी जताते हुए कहा पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों को संगठन की ओर से दो बार प्रार्थना पत्र दिया , मगर अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा , 25से 30 मीटर पाईप लाइन पड़नी थी जो आज तक नहीं डाली गई , जिस गली में पानी की पाईप लाइन पड़नी है उसमे संगठन की ओर से कोविड  19 में गरीबों के लिए प्रतिदिन बिन् नागा रोटी बैंक राहत सेवा रसोई , चलाई जा रही है ,  जहां पानी की अतिआवश्यकता रहती है ,नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से श्री बी एस बेदी ने पाईप लाईन को लेकर बात की तो अधिकारी ने बताया , हमने जलपूर्ति विभाग फ़िरोज़ाबाद भेज दिया है , नगर पालिका की लापरवाही है एक छोटी सी लाईन नहीं डाल सके और अपनी नाकामियों को छुपाने को जल निगम पर छोड़ दिया , जल निगम फ़िरोज़ाबाद ने भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया , ऐसे कर्मचारियों की लापरवाही  व कार्य न करने से सरकार की छवि और उच्चाधिकारियों की भी छवि खराब होती है ,श्री बेदी ने कहा  पानी की समस्या को जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद के समक्ष रखेंगे , अब देखना है जहां गरीबों को रोटी बैंक राहत सेवा भोजन दे रही है , वहां  प्रशासन पानी पंहुचाने  में कितनी सक्रियता निभाता है 

  बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , राजू उपाध्याय उत्तर प्रदेश प्रभारी, प्रो अमित उपाध्याय समाजसेवी , राजकुमार अरोड़ा सुरमेवाले समाजसेवी, दिलीप गॉड समाजसेवी अनंत कुमार,  विपिन हलवाई ,बंटी पाल समाजसेवी, अशोक सारस्वत वरिष्ठ समाजसेवी , सरदार सरनजीत सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, सरदार प्रतिपाल सिंह समाजसेवी , तेजिंदर कौर गोल्डी , सतनाम कौर बबली समाजसेविका  सुरजीत सिंह काका , गुरमुख समाजसेवी , गुरुलीन कौर खुशी आदि

No comments:

Post a Comment