यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71वे जन्मदिवस पर सेवा ही समर्पण अभियान के तहत सेक्टर तीन रोहिणी में संगीता तलवार दिल्ली
प्रदेश कार्यकारिणी महिला मोर्चा के सोजन्य से 100 गरीब परिवारों को राशन किट व 100 बच्चों को स्टेशनेरी व खाने पीने का सामान वितरण
का कार्यक्रम बाहरी ज़िला के अध्यक्ष श्री बजरंग शुक्ला जी व महामंत्री मेवाराम जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ ।जिसमें वहाँ की निगम पार्षद श्री
मती सरोज़बाला जैन जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।किसान मोर्चा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।किसान मोर्चा ज़िला से श्री अमरपाल शोकीन
ज़िला उपाध्यक्ष ,श्री तेजपाल राना जी ज़िला उपाध्यक्ष ,श्री जितेंद्र जी ज़िला मंत्री ,मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री जोगेंद्र डबास जी ,मंत्री श्री नक्षत्र तलवार जी की ज़ोर दार उपस्तिथि रही ।मंडल अध्यक्ष श्री धर्मवीर
शर्मा जी ,महामंत्री श्री मधुसूदन जी ,उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र छाबड़ा जी ,नीरज जैन जी ,संजय जेठली जी ,संयोजक अटल गोस्वामी जी ,प्रवक्ता विकास शर्मा जी ,उपाध्यक्ष विजेंदर पहलवान जी ,संजीव जेथलीकी हर्ष उल्लास
से सहभागिता रही ।महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष श्री मती मोनिका ठाकुर जी ,ज़िला प्रवक्ता श्री मती रीता गोयल जी ,पूर्व ज़िला मंत्री श्री मती सुनीता तिवारी जी ,ज़िला कोषाध्यक्ष श्री मती ललिता सोनी जी ,महिला
मंडल अध्यक्ष मीनू गुप्ता जी की भी सहभागिता रही ।ज़िला प्रवक्कता विक्रम गुप्ता जी ,ज़िला कोषाध्यक्ष श्री राजू शरण जी का भी साथ मिला ।पंजाबी सभा के प्रधान श्री भारत भूषण सहगल जी ,श्याम सुंदर जी ,अशोक बहल जी का भी सहयोग रहा ।
आर॰डबल्यू ए॰ से प्रधान संगीता तलवार ,टी॰सी॰शर्मा जी ,राम कुमार रोज़ा जी ,डॉक्टर विरेंद्र ढल जी ,दिनेश नागपल जी ने सभी का स्वागत किया ।
प्रवक्ता विकास चौहान जी व गायक पल्लवी तलवार ने पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा सम्भाली ।पवन खंडेलवाल जी राजनीति के पुराने योद्धा जी का आशीर्वाद भी मिला ।युवा मोर्चा ज़िला मंत्री सन्नी जैन जी की भी उपस्तिथि रही ।
बहनो का जोश व साथ देखते बनता था हमारे भई भी कहाँ कम थे उन्होंने भी खूब जोश से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया ।
बलवान चोटाला जी पूर्व सरपंच ,आर॰सी॰शर्मा जी ,हैपी सिंह जी ,अरुण
केडिया जी ,एस॰के॰मित्तल जी ,राजेंद्र पराशर जी ,सुनील कुमार जी ,गोविंद हसीजा जी ,राजेश नागपल जी ,लक्ष्मी तलवार जी ,हेमा गुप्ता जी ,मधु जैन जी ,शशीबाला जी ,सोनिका वर्मा जी ,परवीन भारद्वाज जी ,लीना जी ,सरिता जी सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ।
पर्यावरण उत्तरी विभाग संयोजक श्री राम मोहन जी का भी सहयोग मिला
मोदी जी से प्रेरणा लेकर संगीता तलवार लगातार समाज सेवा में लगी है ।इतना जोश व हिम्मत उनको भाजपा में शामिल होने से मिली है ।
संगीता तलवार कहती है कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो परिवरवाद को ना देखकर मेहनत को देखती है जो अपने बारे ना सोचकर राष्ट्र के बारे में सोचती है ।
इसी सोच को आगे लेकर संगीता तकवर चल रही है ।जो ग़रीबों की मसीहा बनी रहती है ।कभी वोटर कैम्प लगाना ,कभी लबर कैम्प ,कभी उनकी पानी की समस्या सुलझाना ,कभी सफ़ाई की कभी मलेरिया की दवाई छिड़काना ,यहाँ तक कि बच्चों के भविष्य की चिंता करना उनको
पार्क में तो कभी अपने घर में पढ़ाना ,कभी उनको छोटे छोटे कोर्स कराना कभी उनको अपनी सुरक्षा आप करना के तहत सेल्फ़ डिफ़ेन्स क्लास
करना ,सेहत का ख़्याल रखनाए के लिए योगा कैम्प लगाना ,कभी उनको आत्म निर्भर बनाने के लिए मेहंदी कैम्प लगाना ओर na जाने क्या क्या
। ऐसी है ये sangita तलवार एक ऊर्जावान मेहनती मसीहा ।आज के
इस सफल कार्यक्रम के लिए वो बीनस्टार के बच्चों व उनकी बहनो की
टीम का व बलवान चोटाला जी ,राजेश वर्मा जी ,हेमा गुप्ता जी व बहनो
का विशेष धन्यवाद करती है ।
No comments:
Post a Comment