शामली दिनांक 29 सितंबर 2021 एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड एनजीओ शामली उत्तर प्रदेश द्वारा दिव्यांगों को उपकरण वितरण सोसायटी द्वारा किया जाना है। दो बार कोरो ना लॉकडाउन कारणवश सोसायटी को कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था अब यह दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम टीम की सहमति के उपरांत 17 अक्टूबर 2021 को शामली में किया जाने पर विचार बना है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए एनजीओ नगर कार्यालय सलेक बिहार शामली पर सुबह 10:00 बजे 3 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को जिला में नगर टीम के साथ आवश्यक बैठक की जाएगी
उपकरण वितरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार प्रस्ताव के साथ मुख्य अतिथि के आमंत्रण पर भी विचार किया जाएगा। उपकरण वितरण के सोसाइटी द्वारा दिव्यांगों के फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं ।उपकरण व्हीलचेयर बैसाखी कान की मशीन वाकर छड़ी अन्य उपकरण प्रदान किए जाने हैं। एनजीओ द्वारा उपकरण वितरण का यह दूसरा कार्यक्रम होगा सोसाइटी ऊन नगर शाखा द्वारा प्रथम कार्यक्रम दिव्यांगों को उपकरण वितरण किया जा चुका है।जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मनी अरोरा जी रही सभी टीम कार्यकर्ताओं को आदेशित किया जाता है।
कि 3 अक्टूबर रविवार को आवश्यक बैठक में नगर कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे सभी उपस्थित होने की कृपया करें इस बैठक में उपस्थित रहना अति आवश्यक है जो टीम कार्यकर्ता एनजीओ की कार्य सेवा में रुचि नहीं ले रहे हैं। उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा नए सदस्यों को भी इस मीटिंग में जोड़ा जाएगा।जिन सदस्यों के एनजीओ परिचय पत्र अभी तक नहीं बने हैं। उनके परिचय पत्र बनवाने का कार्य अभी जारी है। सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment