वर्तमान में सरकार द्वारा ₹500 प्रतिमाह दिव्यांग को पेंशन दी जा रही है आज के इस महंगाई के दौर में ₹500 पेंशन काफी कम है कुछ दिव्यांग तो ऐसे जिनका जीवन यापन केवल पेंशन के सारे ही चल रहा है मैं खुद कोई भी कार्य करने के काबिल भी नहीं है और परिवार से भी उनको कोई सहयोग अपने नहीं मिल रहा है सरकार से आग्रह करता हूं मेरी अपील है दिव्यांग हितकारी उचित कदम उठाते हुए पेंशन में वृद्धि की जाए पेंशन वृद्धि कर सरकार का दिव्यांग हित में बहुत बड़ा कदम होगा जनपद के प्रत्येक दिव्यांग को आशा है कि सरकार उनकी पेंशन वृद्धि अवश्य करें हमारे स्थानीय विधायक मंत्री जी इस बात को मुद्दे के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव के साथ रखें ताकि पेंशन वृद्धि प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री जी विचार कर वृद्धि की घोषणा करें जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड एनजीओ शामली उत्तर प्रदेश भारत दिव्यांग हित में निरंतर शामली जनपद में कार्य कर रही है हम दिव्यांगों से मिले हैं उनकी जमीनी समस्याएं से हम रूबरू हुए उनकी सबसे बड़ी समस्या पेंशन वृद्धि है ताकि में अपना जीवन यापन समुचित ढंग से कर सके उम्मीद करता हूं सरकार अविलंब दिव्यांग हित में पेंशन संबंधी समस्या को समझ कर वृद्धि हेतु उठाएगी एनजीओ संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल दिव्यांग सेवक
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment