Saturday, September 18, 2021

मोदी जी के जन्मदिवस सेवा ही समर्पण को लेकर आज अपने ऑफ़िस (वार्ड 53)पर “मेरा वार्ड मेरा परिवार “को लेकर “पहचान पत्र”/“वोटर कार्ड “ बनवाने का कैम्प लगाया ।


हमने काफ़ी लोगों के नए वोटर कार्ड बनाए व कुछ वोटर के वोटर कार्ड में जो भी त्रुटि थी उसको भी ठीक किया गया। लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । हमारे ज़िले के महामंत्री मेवा राम व महामंत्लश आर्य का भी आशीर्वाद मिला व बलवान चोटाला पूर्व सरपंच का विशेष सहयोग रहा ।

तेजपाल  ज़िला उपाध्यक्ष ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट प्रदेश से रोहित पाल  ,अमर कालरा  ज़िला मंत्री किसान मोर्चा ,बी॰एल॰ए॰ 1 संजय कपूर  व रीता गोयल ज़िला प्रवक्ता महिला मोर्चा का भी स्वागत करने का सोभाग्य मिला ।हमारे वार्ड से सुनीता रंगा जी ,पूजा गोला जी ,बलवान  खुराना 

,सुनील कुमार  ,एस॰के॰ मित्तल ,काफ़ी बहने व भाइयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सफल व पुण्य कार्यक्रम के लिए आप सभी को बधाई  संगीता तलवार दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment