आज बहुत ही हर्ष का दिवस रहा-अपने सैक्टर 3 स्थित बद्रीनाथ मंदिर पर -हरमन प्यारे,मेरे परिवार के अभिन्न अंग: मंडल प्रवक्ता भाई विकास का जन्मदिन ,आपकी जनप्रिय पार्शदा श्रीमती सरोज बाला जैन जी के आशीर्वाद से,वार्ड 53 परिवार,वार्ड 53 कोर कमेटी,पंजाबी सभा,श्री
श्याम मित्र मंडल एवं वार्ड 53 की युवा मण्डल टीम-इन सभी संगठनो के कार्यकारिणी के सदस्यो ने बड़ी धूम धाम से मनाया ।। सभी ने भाई विकास को गुल्दस्ते वा पटका/ शाल से सम्मानित किया ओर उनके
बेहतर जीवन की मंगल कामना की वा अपनी शुभकामनायें प्रेषित की ।। आज के कार्यक्रम में श्री प्रवेश वाही जी (पूर्व MCD Standing Committee Chairman)ने भी आकर,मंडल प्रवक्ता भाई विकास को शुभकामनायें प्रेषित की । साथ ही पूर्वांचल मोर्चा,मानवाधिकार विंग से
भी साथी बधाई देने के लिए पहुँचे ।।कोहाट enclave ,पीतमपुरा से समाजसेवी लीना shadaabpuri भी बद्रीनाथ मंदिर पहुँची भाई विकास को बधाई देने के लिए ,साथ ही समाजसेवीका,अधिवक्ता संगीता तलवार जी (दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्या)का भी आशीर्वाद
मिला । अंजलि धमेजा जी(प्रवक्ता,दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा) ने भी कार्यक्रम में पहुँचकर आज लीना जी का भी जन्मदिन था ,एवं महिला विकास मंच ओर मंडल की सहयोगी सरिता ढींगरा जी की 25वी
सालगिरह भी थी-इन तीनो के खास दिन को वार्ड 53 मंडल टीम ने बहुत ही शानदार ढंग से आयोजित किया।।आभार अपने DP Staff /PS South Rohini का भी,जिन्होने कार्यक्रम में शामिल होकर हमारे विकास भाई को जन्मदिन की शुभकामनायें दी ।।
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment