वाराणसी : रोहनिया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ७१वें जन्मदिन के अवसर पर करसड़ा स्थित बनवासी बस्ती में दिवि वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने दिवी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित अपना विद्यालय में पढ़ने वाले वनवासी छात्रों को ड्रेस तथा स्कूल बैग तथा बनवासी महिलाओं को साड़ी तथा पुरुषों गमछा व बच्चों को कपड़ा,फल,मिठाई इत्यादि सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह,उदय भान सिंह उदल,दीपक सिंह,बीरू सिंह,अजय दुबे,मिलन मौर्य, श्रवण कुमार राय ,कपिल सिंह, बीर भद्र सिंह,विनीत सिंह,रश्मि सिंह,प्रिया सिंह,धीरेंद्र गिरी,भास्कर पटेल,सहित दिवि वेलफेयर सोसाइटी संस्था के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। ।
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment