कानपुर 29 सितंबर 2021 आज सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में रह रहे अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस सुंदर सुदामा चरित्र कथा का श्रवण वृंदा वन धाम से पधारे राष्ट्रीय संत आचार्य अभिनव सत्यानंद जी महाराज की अमृत वाणी से कराया गया। साथ ही उनके द्वारा कथा में बताया गया कि 16000 कन्याएं जिनसे भगवान श्रीकृष्ण ने विवाह रचाया वह त्रेतायुग के ऋषि मुनि थे जो इस रूप को देखने के लिए उन्होंने यह अवतार लिया इसके पश्चात उन्होंने सुदामा चरित्र को बड़े ही मार्मिक ढंग से लोगों को श्रवण कराया यह सुनकर लोगों के आंखों में आंसू आ गए साथ ही उन्होंने श्रवण कराया कि हमें कभी भी अपने मित्र के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहिए क्योंकि सब विधाता देख रहे हैं हमें लगता है
कि कोई नहीं देखता लेकिन भगवान सब देख रहा है। हमें मित्रता करनी चाहिए श्री कृष्ण व सुदामा जैसी कि लोगों युगो तक याद रखें और आप सच्चा मित्र भगवान श्री कृष्ण को बना सकते हैं। चाहे जितना हमारे दुख हो या चाहे जितना हमारे पास सुख हो हमेशा भगवान को याद रखना चाहिए कभी उनको नहीं बिसराना चाहिए आपको किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे भागवत कथा के पश्चात विशाल हवन कराया गया। जिसमें सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों ने हवन किया। सुभाष children-home के छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान कृष्ण व राधा सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। झांकियों के माध्यम से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।और सुंदर-सुंदर भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया लोग भगवान कृष्ण के भजनों पर झूम उठे।साथ ही महाराज जी ने सुभाष चिल्ड्रन होम रह रहे सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
और कहा कि हम हमेशा इन बच्चों की मदद करते रहेंगे और लोगों से भी अपील की कि आप भी ऐसे बच्चों के लिए कभी पीछे मत रहिए ऐसे बच्चों की मदद के लिए यह साक्षात भगवान का रूप होते हैं आप लोग सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार आइए और भगवान स्वरूप छोटे-छोटे कृष्ण और राधा से मिलिए।इसके पश्चात सुभाष चिल्ड्रन होम में भागवत कथा प्रांगण में कन्या पूजन कर कन्या भोज कराया गया।
इसके पश्चात।भागवत महापुराण की महा आरती सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी जी द्वारा की गई इस भागवत कथा में मुख्य रूप सुभाष चिल्ड्रन होम के अध्यक्ष श्री कमल कांत तिवारी किशोर न्याय बोर्ड मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र गुप्ता स्वयंसेवक रमाकांत तिवारी कथावाचक वृंदावन धाम से पधारे राष्ट्रीय संत आचार्य अभिनव सत्यानंद जी महाराज कुंज बिहारी सेवा संस्थान की अधीक्षक। श्रीमती मोहिता शर्मा वह उनके साथ पंकज रिंकू बंटी दिलीप स्वयंसेविका विमला शर्मा विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधिक शिका श्रीमती आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की अधिक शिका श्रीमती संजुला पांडे रुचि सचान अनीता शैफाली ज्योति सुषमा सचान पम्मी रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे अमिता तिवारी रीता सचान संगीता सचान मंजुला तिवारी चाइल्डलाइन समन्वयक प्रतीक धवन कानपुर देहात चाइल्डलाइन समन्वयक दिनेश सिंह प्रदीप पांडे सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाथ एवं बेसहारा बच्चे वह 100 से अधिक क्षेत्रीय लोगों ने कथा का श्रवण किया और भागवत कथा विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। और श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ।
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment