2016 में कानपुर के परेड चौराह ,को शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी के नाम पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले यह मांग हमने उठाई थी कानपुर नगर निगम शहीद सरदार भगत सिंह जी के नाम पर सुरू से भेदभाव व ओछी राजनीति करता आ रहा है श्री बेदी ने कहा सन 2018 में महापौर और नगर आयुक्त ने बसपा के पूर्व व वर्तमान में अब , बी जे पी सिख नेता मोहकम सिंह के साथ मिलकर सरदार भगत सिंह के नाम का प्रस्ताव पारित की गलत खबर अखबारों में प्रकाशित करके नगर वासियों को गुमराह किया ना जाने किते प्रस्ताव पारित कर दिए मगर देश पर मिटने वाले शहीद का प्रस्ताव आज तक नहीं हुआ पारित हाल ही में 15/9/21 को कानपुर नगर निगम ने
स्वरूप नगर घंटा घर मार्केट का प्रस्ताव महिला मार्केट बनाने का व अन्य तीन प्रस्ताव और पारित कर दिए ऐसा सरदार भगत सिंह जी ने क्या गुनाह कर दिया जो , इस तरह की का भेद भाव देश में किया जाता है , ऐसा लगता है देश के लिए फांसी पर झूल गए शायद यही उनसे गुनाह हुआ , एसे शर्मसार विषयों पर सरकारें भी चुप्पी साध जाती हैं ना जाने कितनी बार संगठन की ओर से ज्ञापन और हस्ताक्षर अभियान चला कर महापौर नगर आयुक्त ,मुख्यमत्री आदि सभी को भेजे और 15/9 को भी नगर निगम उपसभापति महेंद्र सिंह दद्दा से भी बात की , मगर अफ़सोस तारीख पे तारीख मिलती जाती है
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment