सबका विषय एक ही कैसे किशोर अवस्था की चुनौतियों में अपने बच्चों को संभाल कर समाज में अच्छा नागरिक बनाया जा सके आज हम यह पहली बार देख रहे है कि बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता को भी अलग से उन्ही के लिए तैयार की गई किताब दी जा रही है , इतना ही नही शिक्षक भी अब बच्चों की किताब लेकर नही बल्कि बच्चों के सेलेब्स को ध्यान रखते हुए शिक्षको के लिए ही विशेष रूप से तैयार की गई ट्रेनिग - पुस्तके भी आज प्रदान की जा रही है , किशोरावस्था में किस प्रकार किशोर को पढ़ाना , संभालना है , इसकी ट्रेनिग भी आज लायंस इंटरनेशनल आज दे रहा है ।
उक्त विचार पूर्व लायंस गवर्नर लायन अरविन्द संगल ने सैंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल शामली में लायंस क्लब दोआब शामली के तत्वाधान में शिक्षको को प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय क्वेस्ट इंटरनेशनल वर्कशॉप के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये । जिसमें किशोर आयु में मानसिक विकास तथा उन्हें इस आयु में बुराई से दूर रखने में स्कूल , घर व समाज की भूमिका जिसे युवाओं को एक बेहतर और सफल नागरिक बनाने व उनके सर्वांगीण विकास में विद्यालय अपनी सही तरह से भूमिका कैसे निभा सकते हैं
इस विषय पर क्वेस्ट फाउंडेशन द्वारा इंटरनेशनल सेलेब्स पर आधारित दो दिवसीय कार्य कार्यशाला का आयोजन सेंट आर.सी. कान्वेंट स्कूल शामली में किया गया । इस ट्रेनिग में कक्षा 4 से 7 तक के बच्चों को सामाजिक सरोकार सम्बन्धी एक किताब निशुल्क प्रदान की जाएगी इसी के साथ साथ एक किताब उनके अभिभावकों को जो इंटरनेशनल ने विशेष रूप से अभिभावकों के लिए ही डिज़ाइन की है एवं ट्रेनिग संबंधित 5 पुस्तको का एक एक सेट प्रशिक्षण लेने वाले समस्त शिक्षकों को प्रदान किया गया । इन सभी पुस्तको व प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोर उम्र में प्रवेश के दौरान किशोर युवक, युवतियों को सामाजिक सरोकारों से अवगत कराना है मुजफ्फरनगर से पधारी लायंस इंटरनेशनल मंडल 321 सी 1 की क्वेस्ट चैयरपर्सन लायन रीना अग्रवाल शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को कई प्रकार से सामाजिक चुनौतियों और कैरियर को लेकर दबाव की स्थिति का सामना करना पड़ता है
ऐसे में वह भावनात्मक रूप से काफी संवेदनशील हो जाते हैं उनकी मनोस्थिति पर इसका दुष्प्रभाव पड़ने लगता है किस प्रकार शिक्षक को इस उम्र में किशोरों को संभालना है , यह आज से शुरू होने वाली शिक्षक ट्रेनिग का विशेष भाग है , शिक्षकों की शंका का समाधान भी वर्कशॉप में किया जाएगा , दी दिन की ट्रेनिग के द्वारा उन्हें तैयार किया जाएगा कि वे अपने स्तर से पढ़ाई के माध्यम से किस प्रकार नवकिशोर में सकारात्मक सोच और उर्जा को विकसित कर सकते हैं । सेमिनार का मुख्य उद्देश शिक्षक शिक्षिकाओं को किशोर अवस्था की और बढ़ते नवकिशोरो को इस आयु में सामाजिक स्तर पर मिलने वाली चुनौतियों के बीच मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षित करना है , क्योंकि शिक्षक का छात्र छात्राओं के जीवन में काफी सकारात्मक प्रभाव रहता है शिक्षक जो सिखाता है
बच्चे उसको लेकर काफी संवेदनशील रहते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब दोआब के अध्यक्ष लायन पवन संगल ने की व क्लब सचिव लायन अनुज जैन ने सबका स्वागत किया , मुजफ्फरनगर से पधारे मंडल सचिव अजय अग्रवाल , व मंडल सचिव राहुल जैन विशिष्ट अतिथि रहे । पूर्व रीजन चेयरमैन रजत अग्रवाल कार्यक्रम संचालन किया कार्यक्रम के अंत मे ,इंटरनेशनल क्वेस्ट सेमिनार/ वर्कशाप के निदेशक भारत संगल ने शिक्षकों को बताया कि यह है 2 दिन की वर्कशाप है जो सुबह 8:00 से 2:00 बजे तक चलेगी इसमें मुंबई से देबांग जी व श्रीमती रत्ना चौधरी पटना बिहार से ट्रेनर के रूप में बड़े पर्दे पर ऑनलाइन रह कर आप को ट्रेनिंग देंगे इस ट्रेनिंग के पश्चात टीचर अपने व्यक्तित्व में एक बदलाव महसूस करेंगे । कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडलीय पीआरओ लायन रजत अग्रवाल ने किया । भारत संगल निदेशक ,लायंस क्वेस्ट शामली
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment