राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना भारत (संगठन) द्वारा उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश को
ज्ञापन देने का कार्य आज 20.09.2021 को किया गया, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सतेन्द्र सिंह राघव ने स्वयं जिलाधिकारी महोदय
गाजियाबाद और महापौर महोदया गाजियाबाद को संगठन की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया I इस कार्य में संगठन से जिला अध्यक्ष गाजियाबाद
, नगर अध्यक्ष खोड़ा, महानगर से (समाज के) पार्षद गण बंधु, जनपद व विधानसभाओं से संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे जिसमें पार्षद तेजपाल सिंह राणा, पूर्व पार्षद प्रत्याशी संजय चौहान,
त्रिलोकी सिंह, नीरज रावल, हेमंत राणा, रितिकेश तोमर, सचिन तोमर, रोहित तोमर, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, बिट्टू तोमर, ज्ञान सिंह, भारत
सिंह, रंजीत राणा, गजेंद्र सिंह, खजान सिंह, सुनील सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, संजय राघव, वेदप्रकाश सिंह, महेश राघव, ताशु तोमर, राजन राणा, संजय सिंह, बिजेन्देर सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह आदि समाज के सम्मानित बंधु गण मौजूद रहे I
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment