कानपुर 24 सितंबर 2021 आज रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी व आरपीएफ जीएमसी गोविंदपुरी की संयुक्त रुप से करोना की तीसरी लहर व बाल शोषण से बच्चों की सुरक्षा को लेकर गोविंदपुरी जीएमसी में बैठक का आयोजन किया गया बैठक का आरंभ रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान के द्वारा रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के संपर्क में आने वाले बच्चों के केशो की चर्चा करके हुई। तथा साथ ही बताया की रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के संपर्क में आने वाले सभी बच्चों की त्वरित रूप से हर संभव मदद की जाती है
अगर कोई भी किसी को मुसीबत में फंसा बच्चा मिलता है चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर जानकारी दे बच्चे की त्वरित रूप हर समय मदद की जाएगी । इसके पश्चात जीआरपी निरीक्षक प्यारेलाल जीएमसी गोविंदपुरी स्टेशन कानपुर नगर द्वारा बताया गया कि रेलवे के संपर्क में आने वाले सभी बच्चों की हमें संयुक्त रूप से मदद करना है व हर एक बच्चे को करोना की तीसरी लहर से हमें बचाना होगा क्योंकि यह लहर डॉक्टरों के अनुसार सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी इसलिए रेलवे में संपर्क में आने वाले प्रत्येक बच्चे का कोविड-19 की जांच तुरंत करवाना होगा व बच्चे को सुरक्षित जगह रखना होगा हुआ जो बच्चे घर से बिना बताएभागे हुए होते हैं रेलवे चाइल्ड लाइन व आरपीएफ पुलिस कर्मियों को बड़ी सतर्कता के साथ पहचान करनी होगी ताकि कोई भी अपरिचित व्यक्ति ऐसे बच्चों को नुकसान ना पहुंचा सके बच्चों के साथ गलत व्यवहार ना कर सके बच्चों को बाल मजदूरी व बाल यौन शोषण जैसे दलदल में ना धकेल सके बच्चों का जीवन नर्क ना बना सके अगर ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है या संदेह होता है तो इसकी सूचना आप तुरंत आरपीएफजीआरपी चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 को दें ताकि उसकी कानूनी प्रक्रिया अपनाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके और बच्चों के जीवन को बचाया जा सके
इसके पश्चात संयुक्त रूप से स्वच्छता को लेकर चर्चा की गई और कहा गया कि हम सबको मिलकर एक प्रयास करना चाहिए लोगों को समझाना चाहिए ताकि गंदगी ना फैलाएं स्टेशन परिसर को साफ व स्वच्छ रखें व लोगों को जागरूक करने के लिए एक स्वच्छता कार्यक्रम की योजना बनाई गई इस स्वच्छता कार्यक्रम को रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर व आरपीएफ जीएमसी गोविंदपुरी स्टेशन द्वारा गोविंदपुरी स्टेशन पर कार्यक्रम किया जाएगा और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा
इस बैठक में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य अमन पांडे आरपीएफ निरीक्षक प्यारेलाल जीएमसी गोविंदपुरी स्टेशन आरपीएफ ए एसआई अशोक कुमार व अन्यआरपीएफ स्टाफ उपस्थित रहे।
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment