इस अवसर पर उपस्थित लोगों एवं महिलाओं से उन्होंने आह्वान किया बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतर रखें महिला जब गर्भवती हो पोष्टिक आहार ताकि स्वस्थ बच्चा पैदा हो। बच्चों की अच्छी तरह परवरिश करें बच्चों को लिखाए पढ़ाएं क्योंकि बच्चों का शिक्षित होना अनिवार्य है। उन्होंने सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की, और सरकारी अस्पताल से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। सम्मेलन के अध्यक्ष व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक विजय कुमार ने की।
इस अवसर पर हारून अली मनव्वर ने अपनी ओर से डा0 विजय कुमार, डा० सतीश बड़ोत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया,इसके अलावा उन्होंने उत्तम कार्य के लिए आशा, सरिता,मेहजबीन को सम्मानित किया,इसके अलावा समिति अध्यक्ष सर्वश देवी,शहनाज,इंशा,गुलफ्शा, प्रवीन,सोनू,रुबीना,समिति सदस्य कोरोना वैक्सीन, परिवार नियोजन में उल्लेखनीय योगदान पर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष आतिश जोहर फारूकी एड०,आप पार्टी CYSS के जिला अध्यक्ष बदर मनव्वर,लोकदल के जिला महासचिव अब्लू सभासद, नियाजुद्दीन पत्रकार, डा०इरफान मुल्तानी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सैकड़ों लोग वमहिला उपस्थित थे।
@Samjho Bharat News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment