आपको अवगत करवाना है दिनांक 28 /9/21 दिन मंगलवार को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
के बैनर तले शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती एवम् कवि सम्मेलन का एक भव्य आयोजन, तेल मील रोड एस पी स्कूल में
किया गया जिसमें मुख्यातिथि मा प्रेमपाल सिंह धनगर नगर विधायक , अध्यक्षता उप जिलाधिकारी महोदय बुशरा बानो , विशिष्ठ अतिथि श्री
अभिषेक श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी टूंडला , वीर जोगा सिंह गुरु का ताल आगरा , पुनीत रावत संपादक दैनिक जागरण , एसएस पी स्कूल
प्रबंडक अजय शर्मा और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी आदि सम्माननीयों ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी के चित्र पर
माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल किया उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई और शहीद ए आजम जी के जीवन पर कवियों ने अपनी ओजस्वी
वाणी से प्रकाश डाला ,विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा भगत सिंह के हम सब ऋणी हैं सरकारों को इनको शहीद का दर्जा देना चाहिए , सी ओ श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा आज की युवा पीढ़ी को भगत सिंह
जैसे महान क्रांतिकारी के जीवन से देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है हमें उनके विचारों को अपने अंदर उतारना चाहिए , श्री बेदी ने विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर से कहा आप संगठन की जो शहीदों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी और प्रधान मंत्री जी उठाएं , श्री बेदी ने कहा देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी वीरों का अनमोल योगदान रहा और आज देश में उन्हें शहीद का दर्जा तक नहीं दिया , इसके लिए संगठन संघर्ष करता रहेगा
उपस्थित लोग बी एस बेदी, दिलीप गॉड , लक्ष्मी शर्मा , दीपक सलूजा ब्रज प्रदेश प्रभारी , संजय पाल उत्तर प्रदेश प्रभारी ,सुबोध शुलभ कवि
,दिलीप बघेल कवि ,अमित उपाध्याय, वीर सुरेन्द्र सिंह यादव टूंडला गैस , तीरथ कौर, तेजिंदर कौर , अमृतकौर ,रविंद्रकौर , मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , आर के अरोड़ा सुर्मेवाले लोकेंद्र सिंह पौनिया। , सरदार
सरनजीत सिंह सलाहकार , परमजोत सिंह गुरूलीन कौर, निधि , छोटे लाल, बंटी पाल, इंदर पाल सिंह , पप्पू सरदार, आदि
,दिलीप बघेल कवि ,अमित उपाध्याय, वीर सुरेन्द्र सिंह यादव टूंडला गैस , तीरथ कौर, तेजिंदर कौर , अमृतकौर ,रविंद्रकौर , मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , आर के अरोड़ा सुर्मेवाले लोकेंद्र सिंह पौनिया। , सरदार
सरनजीत सिंह सलाहकार , परमजोत सिंह गुरूलीन कौर, निधि , छोटे लाल, बंटी पाल, इंदर पाल सिंह , पप्पू सरदार, आदि
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment