Thursday, September 9, 2021

सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर तैनात सुयश कुमार तथा लिपिक सितलेश धोरे को कैराना की अदबी तंज़ीम ने एवार्ड देकर नवाज़ा।


कैराना। तहसील कार्यालय अन्तर्गत सब रजिस्ट्री कार्यालय के नवनियुक्त सब रजिस्ट्र्रार सुयश कुमार भारती एवम कार्यालय लिपिक श्रीमति सितलेश धोरे को उनकी बेहतर सेवाओ को ध्यान मे रखते हुऐ साहित्य संस्था बज्म ऐ कहकशा उर्दू अदब कैराना के अध्यक्ष रियासत अली ताबिश एवम साहयक हाजी तस्लीम सिददीकी ने संयुक्त रूप से कोरोना योद्धा सदभावना एवार्ड से संमानित करते हुऐ उपरोक्त दोनो अधिकारियो के उज्जवल भविष्य की कामना की है । ज्ञात रहे कि उपरोक्त दोनो अधिकारियो ने कोरोना काल के दोरान अपनी ओर से सभी समंपति क्रयताओ विक्रेताओ  तथा दस्तावेज लेखको को पूर्ण सहयोग देते हुऐ सरकारी राज्यसव को बढाने मे विषेश भूमिका निभाई है ।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment