महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर की महाराष्ट्र इकाई पर आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मोत्सव मनाया गया, डॉ गुलाब चंद पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर 71 कवि यों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को शुभ कामनाएँ प्रदान किया गया,
इस कार्यक्रम का संचालन श्री वीना अडवाणी जी अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर महाराष्ट्र इकाई द्वारा बहुत ही सुन्दर और उम्दा रीति से किया गया इस कार्यक्रम में आदरणीय रितु गर्ग दार्जिलिंग के द्वारा उद्घाटन किया गया,
संस्था के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और अपनी रचनाए प्रस्तुत की गयी, अध्यक्ष जी ने सभी कवियों की सराहना की और अभिनंदन किया
अंत में राष्ट्र गीत ज़न गण मन प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम पूर्ण घोषित किया गया ,डॉ गुलाब चंद पटेल ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,महात्मा गांधी
साहित्य मंच गांधीनगर ,गुजरात Mo 8849794377 ,रितु गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष ,डॉ गुलाब चंद पटेल ,अध्यक्षा श्रीमती वीना अडवाणी आदि।
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment