Monday, September 20, 2021

कड़ी मेहनत सफलता की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी है : विनय गुलाटी


विदेश मे रहने के बावजूद अपने हिन्दुस्तान से प्रेम और चिंता लिए बैठे विनय गुलाटी एयर फोर्स से रिटायर्ड स्व इन्दर सेन गुलाटी के पुत्र है वह लखनऊ के रहने वाले है उन्होने विशेष वार्ता कर समझों भारत राष्ट्रीय समाचार-पत्र व डिजिटल चैंनल की पत्रकार को बताया कि वर्तमान मे लंदन की एक प्रतिष्ठित कम्पनी मे नौकरी कर रहे है उन्होने अपने साधरण जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की उनका बचपन बहुत ही निर्धन परिवार मे गुजरा उन्होने इंटर पास कर आई आई टी कानपुर से पढाई की रात दिन महनत के बाद आई आई टी उत्तीर्ण की फिर देहली मे एक कंपनी मे नौकरी करने लगा अपनी महनत को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान मे लंदन मे एक प्रतिष्ठित कम्पनी मे अपनी सेवा दे रहा हूँ

लेकिन उन्हे अपने देश हिन्दुस्तान से बहुत लगाव है वे आज हर किसी की मदद को तत्पर रहते है । उन्होने बताया कि  कड़ी मेहनत के बिना उपलब्धियां असंभव हैं। एक आलसी व्यक्ति को कभी भी कुछ हासिल नहीं हो सकता है अगर वह बैठकर बेहतर अवसर आने की प्रतीक्षा करे। परिश्रम करने वाला व्यक्ति जीवन में सफलता और खुशी प्राप्त करने में सक्षम होता है।सफ़लता किसी इत्तिफ़ाक की देन या सौगात में मिलने वाली चीज नहीं है । सफलता  हासिल  के लिए “लगे रहना और डंटे रहना” पड़ता है । इस दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जो जीतने की चाह तो रखते हैं या कहूँ कि सफल होना तो चाहते हैं लेकिन सफल होने के लिए कड़ी मेहनत नहीं करना चाहते। दुसरे शब्दों में अगर कहूँ तो सफलता हासिल करना तो चाहते हैं लेकिन सोचते हैं कि सब बैठे-बैठे ही हो जाए, बिना कुछ किये ही चुटकी बजाई और सफल हो गये ! कई लोग तो ऐसे भी हैं जो किसी न किसी शार्टकट का इंतजार कर रहे होते हैं । बस सोचते रहने से या हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने से हम सफल हो जाते तो दुनिया इतनी तेजी से नहीं बदल रही होती।

सफलता हासिल करने  के लिए आत्मरक्षक  और ज़िम्मेदारी उठाने के फितरत की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है । अगर आपकी लाइफ में अनुशासन की कमी है तो सफल होने के चांसेस ही ख़त्म हो जाती है । आप सफल हो भी गये फिर भी बिना अनुशासन के अपनी सफलता को लम्बे समय तक कायम नहीं रख सकते ।


१२ जून २०२१ को लंदन के एक कार्यक्रम को कृष्ण पुजारा जी ने आयोजित किया था कृष्णा पुजारा जी वुमन इकोनॉमी फोरम संस्था की लंदन शाखा की हेड है लंदन मैं आयोजित वुमन इकोनॉमी फोरम के कार्यक्रम में श्रीः विनय गुलाटी (पुत्र स्व: इन्दर सेन गुलाटी ) को पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र मिला है यह पुरस्कार विनय जी को कृष्णा पुजारा जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment