सभी को इत्तेला दी जाती है कि बतारीख 30-09-2021 दिन जुमेरात को प्रातः 9:00 बजे से 03:00 बजे तक सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड, मुज़फ्फरनगर में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक* के लिए टीकाकरण कैम्प लगाया जा रहा है जिनकी उम्र 18+ साल से ऊपर है
वह सभी कैम्प में आकर टीका लगवा सकते है। रजिस्ट्रेशन के लिए साथ में अपना आधार कार्ड और अपना मोबाइल जरूर लेकर आएंआप खुद व अपने साथी रिश्तेदारों को इत्तेला कर उनको वैक्सीन लगवाए। दरख्वास्त बजरिये:- डॉ. अरशद सम्राट प्रधानाचार्य सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड, मुज़फ्फरनगर।
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment