Saturday, September 25, 2021

मृदुभाषी कर्मठ लगन शील साधारण व्यक्ति नंदकिशोर मित्तल ने सामाजिक कार्यों दिव्यांग सेवा कार्यों गौ सेवा कार्यों में कई कीर्तिमान स्थापित किए अग्रवाल समाज उनकी सेवा कार्य को हार्दिक वंदन अभिनंदन करता है : जीवन परिचय

 


नंदकिशोर मित्तल शामली जनपद उत्तर प्रदेश 13 दिसंबर सन 1970 में शामली कस्बे में जन्म हुआ मध्यम परिवार स्वर्गीय त्रिलोक चंद मित्तल

माता स्वर्गीय जगवती देवी ने पालन पोषण किया परिवार की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी दो भाई एक बड़ी बहन दो माता पिता परिवार में

रहे नंदकिशोर मित्तल ने हाई स्कूल शामली के देशभक्त हायर सेकेंडरी स्कूल से पास की 12वीं की परीक्षा वीवी इंटर कॉलेज कॉमर्स वर्ग से पास की सामाजिक कार्यों में 1985 से अभिरुचि रही प्रथम बार 1988 में

साप्ताहिक पीड़ित मानव हिंदी समाचार पत्र बुलंदशहर से प्रकाशित शामली संवाददाता नियुक्त किए गए और पत्रकारिता प्रारंभ की पत्रकारिता के साथ-साथ 1992 में मुजफ्फरनगर जिले से सनातन धर्म

डिग्री कॉलेज से बीकॉम की परीक्षा पास की और ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ साथ परिवार चलाने के लिए नंदकिशोर मित्तल ने प्राइवेट नौकरी

भी की पढ़ाई और नौकरी के साथ-साथ भारत के सभी शहरों से पत्र लेखन के जरिए 3790 पत्र मित्र बनाए रीवा से प्रकाशित दुनिया दोस्तों

की पत्रिका के रिपोर्टर भी उसी समय रहे 1990 में भारतीय ज्ञान विकास संगठन की स्थापना कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन हुए प्रथम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

शामली शहर में कस्बों में 30 विद्यालयों में बालक बालिकाओं के बीच संपन्न की और विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया सामाजिक कार्य कूट-कूट कर नंदकिशोर मित्तल के मन में भरा हुआ था और इसी के साथ

साथ जनचेतना विकलांग सोसाइटी का गठन 1991 में किया तब शामली का जनपद मुजफ्फरनगर हुआ करता था और मुजफ्फरनगर से दिव्यांगों

के प्रमाण पत्र बनवाने में पेंशन बनवाने का कार्य करते रहे नंदकिशोर मित्तल की 1993 में सोना अर्जुनपुर जिला सहारनपुर निवासी उमा

मित्तल एम ए अंग्रेजी के साथ विवाह हुआ इसी प्रकार सामाजिक कार्यों के लिए भाव के साथ पग पग निरंतर नंदकिशोर मित्तल समाज के लिए

भी कार्य करते रहें 2012 में निशुल्क पुस्तकालय वाचनालय की स्थापना की

810 छात्र छात्राओं को निशुल्क लाइब्रेरी की सदस्यता प्रदान की उनके सदस्यता कार्ड बनाएं और घर पर पुस्तक लाने में ले जाने की सुविधा

प्रदान की गई सभी निशुल्क सेवा लाइब्रेरी के अंतर्गत जारी नहीं है और हिंदी सुलेख में इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता 65 विद्यालयों  का आयोजन

भी किया उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया 2013 में नंदकिशोर मित्तल शामली जनपद के आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष पद पर आसीन हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री

मंगत सिंह त्यागी के सम्मान में शामली अग्रवाल धर्मशाला में महा विशाल समाजसेवी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया

जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए और समाजसेवी नवीन गर्ग चेयरमैन अग्रवाल मित्र मंडल का भव्य स्वागत अभिनंदन नंदकिशोर मित्तल ने पटका पहना कर किया प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और स्वर्गीय

मास्टर मनोज कुमार जी का भव्य स्वागत किया गया शामली जनपद में आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया का पहली बार नंदकिशोर मित्तल ने अभिनंदन समारोह आयोजित किया जो एक कीर्तिमान स्थापित रहा

अप्रैल 2021 में श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मात रजिस्टर्ड शामली उत्तर प्रदेश भारत द्वारा संचालित पशु पक्षी जीव जंतु गौमाता सेवा परिवार समिति द्वारा अब तक हमने 501 गौ सेवा भोजन सेवा कार्यक्रम

वानर भोजन सेवा पक्षियों को भोजन दाना पानी और चीटियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पेड़ के नीचे आटा मीठा भरकर 250 गोले दबाने का कार्य किया गया है

अब तक यह सेवा गौ सेवा भोजन सेवा निरंतर जारी है जनवरी 2020 में नंदकिशोर मित्तल ने जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड एनजीओ शामली उत्तर प्रदेश भारत का गठन किया अब तक दिव्यांग जनों को

समर्पित संस्था ने 2005 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में सेवा सहयोग का कार्य किया है प्रेषक दिव्यांग सेवा शिविरों का आयोजन किया गया है पांच दिव्यांग चौपाल महासम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है 7 वैक्सीन

शिविरों का आयोजन एनजीओ ने किया है जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड एनजीओ शामली उत्तर प्रदेश के माध्यम से नंदकिशोर मित्तल ने जनपद में 410 सदस्य टीम का गठन किया है मेरठ मुजफ्फरनगर सहारनपुर बागपत जयपुर में टीम कार्य कर रही है और दिव्यांग हित में सेवा कार्य करने में नंदकिशोर मित्तल का नाम सर्वोपरि है श्यामली 

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहायक आयुक्त आदरणीय अंशुल चौहान जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय अग्रवाल जी पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीके ढाका जी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सागर जी शामली महिला थाना अध्यक्ष बहन नीरज चौधरी जी श्यामली नगर पालिका निवर्तमान चेयरमैन समाजसेवी अरविंद संगल जी

शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव जी पूर्व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे जी शामली जिला अधिकारी सम्मानित जसजीत कौर जी शामली उप जिलाधिकारी मनी अरोरा जी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग जी काफी गणमान्य लोगों को नंदकिशोर मित्तल ने सम्मानित करने का कार्य भी शामली जनपद में

किया है शामली विधायक तेजेंद्र निरवाल जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान जी वर्तमान विधायक नाहिद हसन जी प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी सभी को सम्मानित करने का कार्य कोरोना योद्धा नंदकिशोर मित्तल ने किया है अग्रवाल समाज के होनहार

साधारण परिवार से नंदकिशोर मित्तल ने बड़े से बड़े कीर्तिमान स्थापित कर अग्रवाल समाज का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। अग्र जनसेवक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका रोहतक से प्रकाशित जिला ब्यूरो चीफ नंदकिशोर

मित्तल ने काफी कार्य किया है अमन के सिपाही हिंदी समाचार पत्र दैनिक दिल्ली से प्रकाशित रोजाना टाइम्स हिंदी दैनिक समाचार पत्र के नंदकिशोर मित्तल शामली रिपोर्टर भी है।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment