Monday, September 20, 2021

पाक चैरिटेबल सोसायटी का स्थापना दिवस सह वार्षिक समारोह आशियाना में स्थित पिनेकल होटल में संपन्न हुआ


कार्यक्रम का संचालन श्रीमान अरविंद जी के द्वारा संचालित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती नम्रता पाठक जी कैंट विधायक माननीय सुरेश तिवारी जी केंद्रीय राज्य मंत्री श्री माननीय कौशल किशोर जी, रंजना मिश्रा जी व शौर्य चक्र विजेता श्री हरि शंकर विष्णु जी की माता शांति सिंह बिष्ट जी उपस्थित है कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करना था माननीय नम्रता पाठक जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर वंदना से हुई उसके बाद गणेश वंदना व सरस्वती वंदना जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा शहीदों के नमन के लिए श्रीमान राजीव जी ने देशभक्ति के गीत से लोगों को भावुक कर

दिया उसके बाद कौशल किशोर जी ने नशा मुक्त समाज स्थापित करने के लिए शपथ दिलाई पाठ चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष श्रीमती अनीता जी ने वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट पढ़ी व भावी कार्यक्रमों पर चर्चा किया किसी समारोह में सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती अनीता जी रेनू तिवारी जी अरुणा झल्डियाल जी दीपा पांडे जी अनीता चंडोक ने अंगदान करने का संकल्प लिया

 इस कार्यक्रम में श्रीमती अनीता सिंह जी पूजा सिंह जी शालिनी पांडे जी मनोरमा कुमार जी रेनू तिवारी तिवारी जी अरुणा  जी दीपा पांडे जी सुनीता शाक्य रिचा शुक्ला समता यादव नेहा वर्मा उपस्थित रहे इस प्रकार सेवा में बढ़-चढ़कर योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित करते हुए उत्साह एवं हर्ष के साथ कार्यक्रम का समापन समापन हुआ सम्मानित सदस्यों में विशाल विद्या भूषण जी साक्षी त्रिपाठी मनोज कुमार आदि लोगों को सम्मानित किया गया।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment