कैराना भारतीय मीडिया एसोसिएशन रजि० सगठंन दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान मंसूरी द्वारा सगठन का उत्तर प्रदेश मे विस्तार करते हुऐ सहारनपुर मण्डल पर महरबान अली कैरानवी (संपादक कलम करेगी धमाका) समाचार पत्र , को मण्डल अध्यक्ष के पद पर उनकी नियुक्ति की गयी ओर आशा प्रकट की गयी कि महरबान अली सहारनपुर मण्डल के कलमवीरो को संगठित करते हुऐ देश की राजधानी दिल्ली से संचालित भारतीय मीडिया एसोसिऐसन संगठन से जोडेगे तथा पीडित पत्रकारो की आवाज को हमारा ये संगठन राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद करते हुऐ उन्हे सुरक्षा व सहायता दिलाने मे विषेश भूमिका निभायेगा । मेहरबान अली कैरानवी को सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर मंण्डल के मुजफ्फरनगर, शामली , सहारनपुर जनपदो के उप नगरो व ग्रामीण अंचल के पत्रकारो मे खुशी की लहर देखी गयी तथा शुभचितक कलमवीरो ने उन्हे बधाई देते हुऐ उनके उज्जव भविष्य की कामना की ।
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment