1. मोबाईल नम्बर*
2. आधार कार्ड*
3. मोबाईल न. आधार से लिकं होना चाहिए*
4. बैंक पास बुक
5. ब्लड ग्रुप
6. एजूकेशन
7. काम का नाम (जो करते हैं)
8. काम का अनुभव (वर्ष)
9. एक नामित का नाम (उस की जन्म तारीख उस का संबंध)
10. नामिती की जानकारी आधार के अनुसार देवे |
*नोट 👉🏻 कार्ड आपको प्लास्टिक (PVC) में दिया जायेगा |*
*
👏🏻आपकी सेवा मे 👏🏻
सलीम मलिक जन सेवा
BENEFITS
e-SHRAM : इस सरकारी प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करें,
फ्री में मिलेगा 2 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस,
जानें पूरी डिटेल्स e-SHRAM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर 2 लाख का फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है.
इस बीमा का लाभ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिलता है।
इसके लिए पहले साल का प्रीमियम श्रम मंत्रालय जमा करता है।
हाल ही में मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल शुरू किया था।
इस पोर्टल पर महज चार सप्ताह के भीतर 1 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों ने पंजीकरण कराया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले को 2 लाख का मुफ्त में दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है.
दुर्घटना बीमा का लाभ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत मिलता है।
श्रम मंत्रालय द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने पर प्रथम वर्ष के दुर्घटना बीमा का प्रीमियम जमा किया जाता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक सरकारी दुर्घटना नीति (व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना) है।
इस योजना में एक वर्ष के लिए आकस्मिक मृत्यु यानि आकस्मिक मृत्यु और आकस्मिक विकलांगता को कवर किया गया है। इस योजना का हर साल नवीनीकरण किया जाता है। इस योजना में तीन प्रकार के लाभ उपलब्ध हैं। पहला लाभ आकस्मिक मृत्यु से संबंधित है।
बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलेंगे।
यदि किसी दुर्घटना में किसी के दोनों हाथ,
पैर या आंख चले जाते हैं तो भी उसे 2 लाख का लाभ मिलेगा।
अगर उसकी एक आंख की रोशनी चली जाती है या वह एक पैर या हाथ में विकलांग है तो उसे 1 लाख का लाभ मिलेगा।
12 रुपये वार्षिक प्रीमियम
इस योजना का प्रीमियम मात्र 12 रुपये प्रति वर्ष है।
यह योजना हर साल स्वतः नवीनीकृत होती है या इसे नवीनीकृत करना पड़ता है।
इस योजना के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष है।
यदि किसी के पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो वह किसी एक बैंक के एक खाते से इस योजना का लाभ उठा सकता है।
देश भर में 38 करोड़ कर्मचारी अलग-अलग सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में असंगठित क्षेत्र में करीब 38 करोड़ कामगार हैं। सरकार का मकसद सभी मजदूरों को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ना है.
सरकार इन मजदूरों का सही डेटाबेस अपने पास रखना चाहती है।
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री रखा गया है। इसका रजिस्ट्रेशन किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर किया जा सकता है।
इसके अलावा राज्य सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
कोई भी दर्ज करा सकता है
*इस पोर्टल पर पंजीकरण की बात करें तो असंगठित क्षेत्र का कोई भी श्रमिक पंजीकरण करा सकता है।
*आय के आधार पर कोई मानदंड तय नहीं किया गया है। हालांकि, पंजीकृत कर्मचारी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
*इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें
आवश्यक सूचना
*ई-श्रम में पंजीकरण अवश्य कराये*
****ई-श्रमिक कार्डधारी परिवार को लाभ:-*
1. प्रसूति सहायता योजना में 1400रू. ग्रामीण तथा 1000रू. शहरी क्षेत्र में भरणपोषण सहा
6. 6. *“श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों को इस स्कीम में लाभ दिया जायेगा। सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है। प्रत्येक लाभार्थियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या (UAN Number) होगा। असंगठित श्रमिकों को लाभ NDUW के तहत पंजीकृत श्रमिको को पीएम सुरक्षा बीमा योजना 1 साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा।"*
7. 1️⃣ *ई-श्रम मे लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ ई-केवाईसी (OTP, FINGERPRINT & IRIS) के माध्यम से ही किया जाएगा | एक मोबाइल नंबर को चार बार ही आप पंजीकरण में प्रयोग कर सकते हैं| लाभार्थी का पंजीकरण करते समय बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिये |*
2️⃣ *इस स्कीम में 16 साल से लेकर 59 साल तक आयु के लाभार्थियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है।*
3️⃣ *इस स्कीम में वही लाभार्थी योग होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहे हो और ईपीएफओ (EPFO) / ईएसआईसी (ESIC) में रजिस्टर्ड ना हो
लगने डॉक्यूमेंट
1 आधार कार्ड या आधार नंबर
2 बैंक अकाउंट न.
3 आई एफ एससी कोड बैंक
4 मोबाइल न जो आधार से लिंक हो
5 बल्ड ग्रुप
6 विवसाय
$ऑनलईन गर बैठे अपना ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए
मोाइल नंबर आधार से अपडेट होना जरूरी है
अभी सम्पर्क करे *9917502703*
आवश्यक सूचना
*ई-श्रम में पंजीकरण अवश्य कराये*
**ई-श्रमिक कार्डधारी परिवार को लाभ:-*
1. प्रसूति सहायता योजना में 1400रू. ग्रामीण तथा 1000रू. शहरी क्षेत्र में भरणपोषण सहायता
3. 3. चिकित्सा/दवाईओ में सहायता
4. 4. शिक्षा सहायता/प्रोत्साहन योजना
6. आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ
7. ई-श्रम में पंजीकरण कराने के लिए आवश्यक बातें : -
*“श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों को इस स्कीम में लाभ दिया जायेगा। सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है। प्रत्येक लाभार्थियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या (UAN Number) होगा। असंगठित श्रमिकों को लाभ NDUW के तहत पंजीकृत श्रमिको को पीएम सुरक्षा बीमा योजना 1 साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा।"*
1️⃣ *ई-श्रम मे लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ ई-केवाईसी (OTP, FINGERPRINT & IRIS) के माध्यम से ही किया जाएगा | एक मोबाइल नंबर को चार बार ही आप पंजीकरण में प्रयोग कर सकते हैं| लाभार्थी का पंजीकरण करते समय बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिये |*
2️⃣ *इस स्कीम में 16 साल से लेकर 59 साल तक आयु के लाभार्थियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है।*
3️⃣ *इस स्कीम में वही लाभार्थी योग होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहे हो और ईपीएफओ (EPFO) / ईएसआईसी (ESIC) में रजिस्टर्ड ना ह
*E Shram Card*
**फायदे -*
*2 लाख तक दुर्घटना बीमा
**सभी सरकारी योजना का लाभ
*छात्रवृत्ति का लाभ
**आर्थिक सहायता
*आदि योजनाओं में महत्त्वपूर्ण भूमिका
**आवश्यक दस्तावेज -*
*आधार कार्ड(मोबाइल नंबर से लिंक)
**पासबुक
*चालू मोबाइल नंबर
**E Shram Card* बनवाने के लिए सम्पर्क करें -
“श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों को इस स्कीम में लाभ दिया जायेगा। सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है। प्रत्येक लाभार्थियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या (UAN Number) होगा। असंगठित श्रमिकों को लाभ NDUW के तहत पंजीकृत श्रमिको को पीएम सुरक्षा बीमा योजना 1 साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा।"*
9. 1️⃣ *ई-श्रम मे लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ ई-केवाईसी (OTP, FINGERPRINT & IRIS) के माध्यम से ही किया जाएगा | एक मोबाइल नंबर को चार बार ही आप पंजीकरण में प्रयोग कर सकते हैं| लाभार्थी का पंजीकरण करते समय बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिये |*
2️⃣ *इस स्कीम में 16 साल से लेकर 59 साल तक आयु के लाभार्थियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है।*
3️⃣ *इस स्कीम में वही लाभार्थी योग होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहे हो और ईपीएफओ (EPFO) / ईएसआईसी (ESIC) में रजिस्टर्ड ना हो।
*असंगठित श्रमिकों कौन हो सकते है :- छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, शेयर क्रॉपर्स, मछुआरों पशुपालन में लगे लोग, बीड़ी रोलिंग, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, चमड़े के कर्मचारी, बुनकर, बढ़ई, नमक कार्यकर्ता, ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर, आरा मिलों में काम करने वाले, दाइयों, घरेलू श्रमिक, नाइयों, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा खींचने वाले, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, बढ़ई, टेनरी कार्यकर्ता, सामान्य सेवा केंद्र, घर की नौकरानी, सड़क विक्रेताओं, मनरेगा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, दूध डालने वाले किसान, प्रवासी मजदूरों*
ONLINE MONEY TRANSFER
OR APNE PREMIUM PAY
KRWANE K LIYE
CONT. KARE
9917502703
*ई श्रमिक कार्ड बनना प्रारंभ हो गए ह जल्दी करे कही आप कार्ड से वंचित ना रह जाए।।
*सरकार की सभी योजनाओ का लाभ उठाए*
भूमि/प्लाट का डायवर्सन/नामांतरण,
खसरा-खतौनी/ नक़ल निकलना,
समग्र आई डी में ऑनलाइन सुधार,
बिजली बिल का भुगतान,
PF निकला जाता है,
वोटर I.D.कार्ड. में सुधार ऑनलाइन,
आधार PVC कार्ड,
पैन कार्ड,
आयुष्मान कार्ड (5 लाख तक) निशुल्क इलाज, Scholarship Form (छात्रवृत्ति),
आय-मूलनिवासी,
प्रधानमंत्री पेंशन योजना 3000/- महीने, रिजर्वेशन-फ्लाइट रेलवे, बस,
आधार उद्योग,
टूर एंड ट्रेवल्स पैकेज,
परसों लोन,
बिजनेस लोन,
इनकम टैक्स (ITR Return) लोन,
जन्म प्रमाण पत्र,
ड्राइविंग लाइसेंस,
फूड लाइसेंस,
शादी का प्रमाणपत्र,
सड़क टैक्स,
नल का बिल,
प्रॉपर्टी टैक्स,
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)
दुकान गुमास्ता,
किसान पंजीयन,
प्रिंट आउट,
पासपोर्ट,
ऑनलाइन ट्रेजरी चालान आदि
सभी ऑनलाइन काम किया जाता है
*सभी सर्विसेस* *(All Services)*
*बस फोन लगाए*
*संपर्क:- 9917502703
Online Jobs...
किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म,
ऑनलाइन कार्य,
स्कॉलरशिप फॉर्म,
रोजगार पंजीयन,
बैंक चालान,
आय प्रमाण पत्र,
मूल निवासी,
जाति प्रमाण पत्र,
चरित्र प्रमाण पत्र,
पैन कार्ड,
आयुष्मान कार्ड,
आधार कार्ड निकलवाने,
समग्र आईडी,
ऑनलाइन एमेजॉन से सामान मँगवाने,
किसी भी बैंक खाते से पैसे निकलवाने,
अर्जेंट फ़ोटो,
संपर्क करे - 👇👇👇
*सलीम मलिक जन सेवा केंद्र, कलंदर शाह चौक शामली - 9917502703* !!
*नई ऑनलाइन भर्ती एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए जुड़े
*9917502703*
*8171412703*
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment