Sunday, October 31, 2021

जाकिर हुसैन साहब को भारतीय किसान सेना में शामिल करते हुए जिला प्रभारी भारतीय किसान सेना हरिद्वार नियुक्त किया


 जय जवान जय किसान जय किसान सेना चौधरी अवनीत पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान सेना जिंदाबाद आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार के दिशा निर्देश अनुसार गढ़वाल मंडल अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान साहब के नेतृत्व में  किसान सेना की पूरी टीम भारहपुर घोड़े वाला गांव में पहुंची और  भारतीय किसान सेना का कुनबा बढ़ा करते हुए आज ग्राम घोड़े वाला भरापुर पहुंचकर जुझारू और कर्मठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य जनाब जाकिर हुसैन साहब को भारतीय किसान सेना में शामिल करते हुए जिला प्रभारी भारतीय किसान सेना हरिद्वार नियुक्त किया गया और साथ ही साथ उनसे आशा भी की गई कि वह अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे मौजूद रहे जनाब हाफिज मोहम्मद इरफान साहब गढ़वाल मंडल अध्यक्ष भारतीय किसान सेना और भाई मोहम्मद खुर्शीद मीडिया प्रभारी हाफिज अब्दुल हसन जिला उपाध्यक्ष मौलाना सलमान साहब माहिरी वरिष्ठ कार्यकर्ता अब्दुल वाली दिलशाद अहमद भाई मयूनुस भाई  गुलशेर भाई सुलेमान साहब जय जवान जय किसान जय किसान सेना चौधरी अवनीत पवार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जिंदाबाद राष्ट्रीय संगठन प्रभारी समी जिंदाबाद मंडल अध्यक्ष

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Saturday, October 30, 2021

किसानों के गन्ना तुलाई भुगतान आदि समस्याओं के समाधान हेतु चौधरी सेठ पाल सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जिम्मेदारी सौंपी गई


किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजि0 की एक बैठक कल दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को दोपहर 2:00 बजे रुड़की गणेशपुर में बुलाई गई l जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी सम्मिलित हुए और बैठक का कोरम पूरा हुआl बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाल चंद सैनी एवं संचालन राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेंद्र ने किया lबैठक में संगठन के कार्यक्रमों से अनुपस्थित चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष की कार्यशैली के संबंध में चर्चा की गई एवं

किसानों के गन्ना तुलाई भुगतान आदि समस्याओं के समाधान हेतु चौधरी सेठ पाल सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जिम्मेदारी सौंपी गई एवं आगामी दो नवंबर 2021 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक  बुलाई जाने का फैसला किया गया संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रमों में सक्रिय रुप से सम्मिलित होकर भागीदारी करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया

तथा पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संगठन को रीऑर्गेनाइज करने का फैसला किया गया l बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी सेठ पाल सिंह, राष्ट्रीय सचिव वेदपाल सैनी ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय शर्मा भी उपस्थित रहेl महक सिंह सैनी एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान मजदूर संगठन सोसायटी 

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

आजाद हिंद फौज की सेनानी एवं बाल सेविका मानवतीआर्या जी का सुभाष चिल्ड्रन होम में अनाथ एवं बेसहारा बच्चों संग धूमधाम से मनाया गया जन्म दिवस

 


 30 अक्टूबर 2021 आज  आजाद हिंद फौज की सेनानी एवं बाल सेविका मानवत्ति आर्य जी का सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव बिहार नौबस्ता कानपुर नगर में  अनाथ एवं बेसहारा अपने घर से भटके हुए बच्चों के साथ धूमधाम से  जन्मदिन मनाया गया  कार्यक्रम का आरंभ बाल सेविका मानवति आर्य जी की  प्रतिमा पर  उनकी बहू सुरभि आर्य व बेटे दिनेश आर्य  व समाज सेविका मनोरमा  व चिल्ड्रन होम के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी समाजसेवी।राजेंद्र कुमार व सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों द्वारा  माल्यार्पण करके किया गया  कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी  के द्वारा मानवत्ति आर्य जी के  व्यक्तित्व के बारे में बताया गया

और उन्होंने बताया कि व बच्चों से बहुत प्रेम करती थी और वह बच्चों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती थी और दूसरों को भी जागरूक करती थी और उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत ही अच्छे कार्य किए जिसके लिए आज वह हमारे बीच न रहकर भी हमारे बीच  में है बताया कि सुभाष चिल्ड्रन होम  हम सब को उनकी त्याग और तपस्या को कभी नहीं भूलना चाहिए और हमेशा याद करना चाहिए। ऐसे सच्चे देशभक्त बहुत ही कम होते हैं  और साथ ही  बताया कि हमारे होम में ऐसे बच्चे रहते हैं जिनके मां बाप ने उनको ठुकरा दिया है  अनाथ बेसहारा है ऐसे बच्चों की देखभाल हमारे होम में की जाती है

अगर आपको कभी भी ऐसे बच्चों से मिलना हो तो हमारे सुभाष चिल्ड्रन में आइए आपका दिल से स्वागत है इसके पश्चात समाजसेवी। राजेंद्र कुमार व दयाशंकर  जी ने आर्य जी के जीवन के बारे में सभी को बताया   साथ ही इस जन्म दिवस कार्यक्रम में बच्चों को मिठाई फल चॉकलेट कुरकुरे फ्रूटी  वितरित की गई  बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सभी लोग। इस कार्यक्रम से प्रफुल्लित हुए  और कहा कि हम हमेशा इन बच्चों की मदद करेंगे 

इसके पश्चात यहां उपस्थित। सभी अतिथि गणों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई इस  कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रन होम के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी  आर्य जी की बहू सुरभि आर्य व बेटे दिनेश आर्य व नाती अमित आर्य  समाजसेवी दयाशंकर मनोरमा। राजेंद्र कुमार  विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की  अधीक्षका आशा सचान  रुचि सचान पम्मी देवी।  ज्योति सुषमा सचान  सुरभि शुक्ला  अनीता सचान  व  सुभाष चिल्ड्रन होम के सभी बच्चे  उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Friday, October 29, 2021

कानपुर,परेड चौराह , सरदार भगत सिंह के नाम पारित न किए जाने को लेकर ,डीएम को सौंपा पत्र : बी एस बेदी

 


उत्तर प्रदेश कानपुर दिनांक 29/10/21/ दिन शुक्रवार को  क्रांतिकारी संगठन संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने  कानपुर नगर का सुप्रसिद्ध ,परेड चौराह को सरदार भगत सिंह जी के नाम को लेकर कानपुर जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र सौंपा , पत्र में श्री बेदी ने लिखा है   संगठन ने विगत पांच वर्ष पूर्व सरदार भगत सिंह जी के नाम पर परेड चौराह रखने की   उठाई थी जिस सम्बन्ध में संगठन द्वारा एक दर्जन  अलग अलग स्थानों पर क्रांतिकारी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया था , 2018 में महापौर एवम् नगर आयुक्त की मिली भगत से मीडिया में प्रस्ताव पारित की झूठी खबर प्रकाशित करा दी थी जिसमे एक सिख नेता सरदार मोहकम सिंह और कुछ उनके मुस्लिम धर्म नेताओं की फोटो महापौर के साथ प्रकाशित हुई थी जिसमें , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन का नाम न देकर इन स्वार्थी नेताओं की संस्था का नाम दिया गया था , जिस पर श्री बेदी ने आपत्ति जताई उसके बाद संगठन के प्रवक्ता श्री देवेन्द्र  कुमार द्वारा आरटीआई लगा कर सूचना मांगी तो  जबाव में  सच्चाई सामने आई और झूठों को बेनाका किया , आरटीआई सूचना में संगठन के नाम के साथ होने वाली अगली कार्यकारणी बैठक में सरदार भगत सिंह जी के नाम का प्रस्ताव पारित होने की बात कही गई थी , मगर उसके उपरांत ना जाने कितनी कार्यकारणी बैठक हो गई , हाल ही में 17 प्रस्ताव पारित कर दिए मगर क्रांतिकारी वीरों के प्रस्ताव रोक दिए ,  परेड , सरदार भगत सिंह जी के नाम का बड़ा चौराह मंगल पांडे जी के नाम का और पीएसी मोड़ चौराह ठाकुर रोशन सिंह जी के नाम का  इन वीरों के नाम के प्रस्ताव जल्द पारित कराने को लेकर संगठन ने जिलाधिकारी महोदय से पत्र देकर अनुरोध किया है , अब देखना ये है कि जिलाधिकारी महोदय  की ओर से क्या निर्देशित कार्यवाही होती है। बी एस बेदी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता मनोज मिश्रा प्रभारी ,पूर्नेंद्र  दीक्षित  पूर्व कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष, जगजीवन राम एड प्रदेश सलाहकार ,रफत महमूद समाजसेवी बी एल वर्मा एडवोकेट , रविन्द्र गौतम एडवोकेट ,  आदि,

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Wednesday, October 27, 2021

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाली योजनाओं व रेलवे चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने बच्चों को किया जागरूक


कानपुर 27 अक्टूबर 2021 आज रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  मिशन शक्ति 3 के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाली  योजनाओं व रेलवे चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पीएसी रेलवे क्रॉसिंग के पास प्राथमिक विद्यालय कन्या

सनिगवां शिवकटरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आरंभ सभी का स्वागत करके किया गया इसके पश्चात महिला कल्याण विभाग  कानपुर नगर से आए सुनील कुमार परामर्शदाता डीसीपीयू  कुमारी शैल शुक्ला जिला समन्वयक द्वारा महिला कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली सभी योजनाओं के प्रति बच्चों  व लोगों को जागरूक किया गया ताकि सभी योजनाओं का लाभ बच्चे व लोग उठा सके इसके पश्चात  कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी जी द्वारा वहां पर उपस्थित बच्चों व लोगों को 

बताया कि बाल यौन शोषण आज का एक अहम मुद्दा है  और इसको हम सबको मिलकर इस समाज से खत्म करना है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि हमारे समाज में बच्चे स्वतंत्र होकर रह सके जागरूक किया अगर किसी के पास कोई ऐसी सूचना है तो इसकी सूचना चाइल्डलाइन के  निशुल्क  नंबर 1098 पर दें ताकि बच्चों की मदद की जा सके इसके पश्चात मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक  गौरव  सचान  द्वारा वहां पर उपस्थित बच्चों व  लोगों को रेलवे  चाइल्डलाइन कानपुर की सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई व  बच्चों को  चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व अन्य हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 ,112 

102 ,108  की समस्त जानकारी दी गई व जागरूक किया गया इसके पश्चात बताया गया कि अगर आपको कोई भूला हुआ भटका हुआ अनाथ बेसहारा किसी के द्वारा सताया हुआ अकेला परेशान बाल मजदूर बच्चा दिखाई दे दो उसकी मदद के लिए चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि समय रहते उस बच्चे की मदद की जा सके हो सकता है आपका एक  फोन किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकता है  बच्चों को

  सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श  के बारे में जागरूक किया गया  ताकि बच्चे सही गलत के बारे में स्वयं  अनुभव कर सकें व लोगों से रेलवे चाइल्डलाइन के साथ जुड़ने की अपील की गई लोगों ने इस कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  रेलवे चाइल्डलाइन

निदेशक कमल कांत तिवारी  समन्वयक गौरव  सचान टीम सदस्य प्रदीप कुमार, परामर्शदाता डीसीपीयू सुनील कुमार, जिला समन्वयक तेल शुक्ला  जिला समन्वयक शैल शुक्ला  ददन मिश्रा, उषा तिवारी उड़ान

सेवा संस्थान अध्यक्ष, दीप्ति शुक्ला प्रधानाध्यापक, रंजना उड़ान सेवा संस्थान, अध्यापक रीना बाजपेई रिचा तिवारी व 40 से अधिक लोग  उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

दो दिवसीय तकनीकी विज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ


आज सैंट आर सी कॉन्वेन्ट स्कूल में दो दिवसीय तकनीकी विज्ञान वर्कशाप शुभारंभ हुआ, जिसमे प्रथम दिवस पर, स्वच्छ जल ही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है इस को ध्यान में रखते हुए आज वाटर फिल्ट्रेशन यन्त्र  बनाना सीखने की वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में बताया गया कि विज्ञान का विकास दुनिया के लिए एक वरदान की तरह है, क्योंकि मनुष्य को दुनिया के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। इसके अलावा विज्ञान ने उन्नति के साथ-साथ प्रौद्योगिकी का विकास विभिन्न क्षेत्रों जैसे दवा, कृषि, शिक्षा, सूचना और प्रौद्योगिकी और कई अन्य क्षेत्रों में आज विज्ञान ने क्रांति ला दी है। आज के युग में यदि हम किसी भी प्रकार के विकास के बारें में सोचते है तो उसमें विज्ञान की उपस्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। आज टैक्नोलाॅजी इस कदर बढ गई है कि मनुष्य हर प्रकार से इस पर निर्भर हो गया है आज टैक्नोलाॅजी मानव की सभ्यता के साभ-साथ निरंतर बढती जा रही है जिसका मनुष्य अपने जीवन में अध्ययन कर सकता है।

आज हमारा भारतवर्ष विश्व में वैज्ञानिक तकनीकि में अपनी श्रेष्ठता बनाये हुए है। आज के विद्यार्थी के लिए वैज्ञानिक तकनीक सबसे जरूरी है इसका विद्यार्थी के जीवन में विशेष महत्व है क्योंकि वैज्ञानिक तकनीक से ही हमारा मानविक विकास भी होता है और तकनीकि क्षेत्र के छोटी-छोटी जीत उनके जीवन में आगे बढ़ने के लिए रास्ता बनाती है। आज के बच्चे  देश के आने वाले कल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए बच्चों के क्रियाकलापों व उन्हेे दिये जाने वाले ज्ञान पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए तथा समय-समय पर तकनीकि विकास कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए। उक्त उद्गार स्थानीय सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली में आयोजित विद्यार्थियों में तकनीकी विकास वर्कशाप’’ के उद्घाटन करते हुए सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली डायरेक्टर भारत संगल द्वारा  व्यक्त किये गए।

हरिद्वार की विज्ञान तकनीकी फाण्डेशन ऑफ इण्डिया के मैनेजर श्री सचिन, इंजी. प्रमोद. इंजी. राजकुमार, इंजी. ऋषभ. इंजी. प्रिंस, इंजी. उमा और इंजी. लगन द्वारा बच्चों को वाटर फिल्ट्रेशन यन्त्र को बनाने की विधि एवं उसके लाभों के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें प्रोजेक्ट तैयार करने की विधि के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।

विज्ञान वर्कशाप में कक्षा-6 से 7 के विद्यार्थियों को जल शुद्धिकरण के विषय में जानकारी प्रदान की और सभी विद्यार्थियों को सिखाया कि फिल्ट्रेशन किस प्रकार से काम करता है और बताया कि फिल्ट्रेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा गंदे पानी को साफ किया जाता है। गाँव के इलाके में गन्दे पानी को किस तरह से साफ किया जाता है उसके बारे में भी बताया गया और इसमें यह भी बताया गया कि फिल्ट्रेशन किये गए पानी को हम कहाँ-कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते है जैसे-कपड़े धोने, हाथ-धोने, पौधो को देने के लिए इत्यादि में इस तरह के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। विज्ञान के इस प्रोजेक्ट को स्वयं तैयार कर विद्यार्थियों ने अपने अन्दर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


दूसरे विज्ञान प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कक्षा-8 के विद्यार्थियों को छोटा प्लास्टिक कंटेनर एवं दो कलर के पाइप का इस्तेमाल करके मानव ह्रदय  का प्रोजेक्ट बनाकर बच्चों को जानकारी प्रदान की गई किस प्रकार ह्रदय  हमारे शरीर के अशुद्ध रक्त को पम्प करके उसे फेफड़ो में भेजता है और जहाँ हमारा रक्त ऑक्सीज़न ग्रहण करके पूरे शरीर में प्रवाहित करता है, मानव ह्रदय  हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। अगर हमारे शरीर का यह भाग काम करना बंद कर दे तो मनुष्य की मृत्यु हो जाती है। विद्यार्थियों ने ह्रदय  का प्रोजेक्ट स्वयं बनाकर और उसके विषय में जानकरी प्राप्त करके अत्यंत रोमांच एवं प्रसन्नता का अनुभव किया।


उक्त कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य आर. पी. एस. मलिक के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ और उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य तकनीकि विकास करने के लिए समय-समय पर विज्ञान कार्यशालाओं का आयोजन विद्यालय में किया जाता है, जिससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकि के क्षेत्र में भी पारंगत बने और अपने लिए एक सफल भविष्य का निर्माण करने मे अग्रसर रहे।


इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर भारत संगल, उपप्रधानाचार्य आर. पी. एस. मलिक, सपना चौधरी, अंजू पवाँर, अजय गोयल, अंशुल गुप्ता, अभिषेक, भावना शर्मा, मनीष मित्तल, शालिनी गर्ग, विनय नायर, विशाखा गोयल, अंशिका चौधरी, प्रतिभा सिंह, रवि हुड्डा आदि शिक्षक व सहयोगी उपस्थित रहें। प्रधानाचार्या सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल,शामली

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450


Tuesday, October 26, 2021

रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर ने ओपन हाउस के माध्यम से चकेरी रेलवे स्टेशन पर बच्चों संग कला प्रतियोगिता कर बाल अधिकारों के प्रति जागरूक कर स्वच्छता का दिया संदेश

 


26 अक्टूबर 2021 रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर व बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में  चकेरी रेलवे स्टेशन में   रेलवे लाइन के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों संग कला प्रतियोगिता  कर बाल अधिकारों के प्रति  बच्चों को जागरूक करने करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 40 से अधिक बच्चों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई कार्यक्रम का आरंभ  चकेरी रेलवे स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद वकस अहमद का स्वागत करके किया गया 

साथ ही कार्यक्रम के दौरान  रेलवे चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने रेलवे चाइल्डलाइन के प्रति जागरूक कर उन्हें बाल यौन शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना  रेलवे चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील  की ओपन हाउस  कार्यक्रम में कला प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी कला को पन्नों पर उकेरा और अपनी कला के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया|

साथ ही कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने वहां उपस्थित लोगों  , बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन  1098 कानपुर के प्रति  व बाल अधिकारों के प्रति जागरूक कर  बताया कि  घर से भागे भटके व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आए और उनकी सहायता के लिए 24 घंटे किसी भी समय चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 डायल कर बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान कर  सकते हैं| साथ ही वहां  उपस्थित बच्चों को बताया गया कि अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको कोई प्रलोभन देता है

या  बहलाता  है तो आप उनकी बातों पर बिल्कुल ना आए और इसकी सूचना अपने परिजनों  व  चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर दें| हो सकता है वह व्यक्ति आपको कोई नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहा हो वह साथ ही बताया कि अगर कोई आपको मुसीबत में फंसा हुआ बच्चा दिखाई दे तो    उसकी मदद हेतु| चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दे|| ताकि उस बच्चे की  त्वरित रूप से मदद की जा  सके| हो सकता है





आपका एक फोन उस बच्चे की जिंदगी बचा सकता है| कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को  स्टेशन अधीक्षक मुहम्मद वकस अहमद व काउंसलर मंजू लता दुबे   द्वारा पुरस्कृत किया गया व टॉफी बिस्कुट वितरित किए गए| कार्यक्रम में मुख्य रूप से  रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी रेलवे चाइल्ड लाइन  समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य  उमाशंकर प्रदीप पाठक चकेरी स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद वकस अहमद , केके सिंह  अमित कुमार आई मैन शुभम कुमार अजय कुमार एसएसटी व  40 से अधिक बच्चे व लोग उपस्थित रहे|

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल में दीपावली के आगमन की खुशी में दीपावली सप्ताह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है।

दीपावली सप्ताह में स्कूल की प्रत्येक कक्षा के लिए अनेकोंप्रतियोगिताओं काआयोजन प्रत्येक दिन विद्यालय के प्रांगण में किया जा रहा है।


 जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रतिभाग कर दीपावली के प्रति अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन हर्षोल्लास के साथ कर रहे है।




दीपावली सप्ताह के दूसरे दिन कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों के लिए डांस  प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया है। जिसमें छात्र/छात्राओं ने विभिन्न गानों पर सुन्दर नृत्य कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं में अक्षरा सिंह, अवनी सिंह, वेदिका, यशीका, अनन्या, गरिमा, दर्षण, हर्षित, निहारिका, एजल, लक्शीका, संस्कार, काव्या देशवाल, आरव खेवाल, काव्य रानी,

नित्या, काव्या नामदेव, अवनी कोशिक अर्निका, नित्य मान, आराध्य राणा, एवनी, वंदना, आव्या सरोहा, मानवी कोशिक, काव्या तोमर, मिष्टी, साक्षी, मुक्ति, मानवी गौर, अवनी चौधरी, शिवांश, जतिन, आयुष, आराध्य पाल, इशान गेहलोत, देव तोमर, आराध्य बेनीवाल, वेदांश राणा, रुद्राक्ष, उदय, आरव गौर, आराध्य यादव, आरव दहिया, शौफियान, अमृत गोयल, नक्स, दिव्या, वियोम, नवदीप, देविका, आयांश तोमर, भूमिका सिंह, आराध्या चैधरी, वैषनवी, अवि, अर्थव निर्वाल कुछ बच्चें आज की प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं में कक्षा प्रथम की प्रथम स्थान पर आराध्य यादव व संस्कार द्वितीय स्थान आयांश तोमर व वेदिका, याशिका व अमृत गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कक्षा द्वितीय प्रथम स्थान पर नित्य मान, सारांश, पियुष व आरव चौधरी, द्वितीय स्थान दीया व आराध्य राणा, अर्थव निर्वाल, अवनी चौधरी, शिवांश, जतिन व आयुष तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल के चेयरमैन श्री अरविन्द संगल जी ने विजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन  करते हुए कहा कि विद्यालय ही एक ऐसी संस्था है जहाँ बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विद्याओं में भी पारंगत करने का कार्य किया जाता है। प्रतियोगिताएं बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में सहायक होती है।

प्रतियोगिताओं द्वारा बच्चों की प्रतिभा को पहचानकर उनमें आत्मविश्वास पैदा किया जा सकता है। इसीलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ विद्यालय में अयोजित की जाने वाले सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। यह अवसर सभी प्रतिभागियों की छवि को निखार कर उनमें एक विशेष कला से परिचित कराता है। जो उनके जीवन को एक विशेष पहचान दिलाता है।

यह अवसर ही प्रतिभागी को उनका मार्गदर्शन कराते हुए उन्नति के सर्वोच्च शिखर तक ले जाता है। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर भारत संगल, उपप्रधानाचार्य आर. पी. एस. मलिक, कनिष्का मित्तल, संचिता वर्मा, आंचल, निधि भारद्ववाज, निकिता जैन, विशाखा चौधरी, सरोज अरोरा, ऋचा आर्या, रवि हुड्डा, आदि उपस्थित रहें। प्रधानाचार्या,सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल,शामली

सैंट आर. सी. कॉन्वेन्ट स्कूल निदेशक भारत संगल सर्वोत्तम छात्र को पुरस्कृत करते हुए ।

@Ngo Darpan
8010884848

7599250450


Monday, October 25, 2021

कैराना ।सोंमवार को महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव के शुभ अवसर पर संजीवनी हॉस्पिटल कैराना द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्यारेलाल जिला चिकित्सालय मेरठ की ओर से रक्तदान शिविर कैंप लगाया गया। कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


महर्षि वाल्मीकि मंदिर सेवा समिति कैराना की ओर से किये गये  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम कैराना  उद्भव त्रिपाठी  ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम में अतिथि गणों में शामिल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह कैराना, दामोदर सैनी

भाजपा जिला उपाध्यक्ष , निशिकांत संगल सभासद शामली,शक्ति सिंघल मंडल अध्यक्ष कैराना,सगुन मित्तल सभासद केराना, एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कर्ता दीपक कुमार चंद्रा भाजपा जिला महामंत्री

अनुसूचित मोर्चा ,सचिन चौटाला अध्यक्ष मंदिर कमेटी ,शनि झंझोट मंडल महामंत्री अनु मो,धर्मवीर मंडल उपाध्यक्ष भाजपा,अमित, मनोज, विनोद ने सफल कार्यक्रम किया ,डॉक्टर श्रीपाल मत्स्य विभाग भाजपा ,अबरार अहमद ,धनीराम कश्यप, दीपक कश्यप ,आदि सभी शामिल रहे है।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने बाल शोषण रोकने व रेलवे चाइल्डलाइन 1098 की सेवा के प्रति टेंपो ऑटो रिक्शा चालकों को किया जागरूक


कानपुर  25 अक्टूबर2021 आज रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर  व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तत्वाधान में  कानपुर सेंट्रल स्टेशन कानपुर में टेंपो  ऑटो व रिक्शा चालकों के  बीच बाल शोषण रोकने  व रेलवे चाइल्ड लाइन  1098  के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 40 से अधिक  ऑटो  टेंपो व रिक्शा चालकों ने हिस्सा लिया|

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य बच्चों व लोगों को रेलवे चाइल्ड लाइन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें बाल शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील की गई जिससे रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों की सहायता एवं उन्हें शोषण से बचाया जा सके ताकि समाज के बच्चों के साथ हो रहे

शोषण से उन्हें मुक्त कराया जा सके| साथ ही कार्यक्रम के दौरान रेलवे  चाइल्ड लाइन कानपुर  की  काउंसलर मंजू लता दुबे ने 40 से अधिक   टेंपो चालकों रिक्शा चालकों को बच्चों की मदद के लिए 10 98 नवंबर के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्हें जागरूक किया कि यदि किसी का बच्चा खो जाता है या बाल मजदूरी करते पाया जाता

है तो हमें तो  त्वरित पुलिस अथवा चाइल्डलाइन को लिखित मामला दर्ज कराना चाहिए और बच्चों के मामलों में हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि समाज में कुछ अराजक तत्व बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाते हैं और उनका जीवन  नरकीय बना देते हैं  इसलिए आप लोगों के संपर्क में

अगर कोई भी बच्चा आता है तो आप चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें| ताकि समय रहते बच्चे की मदद की जा सके| और जो अराजक तत्व हैं उनके खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें सजा दिलवाई जा सके । सभी लोग चाइल्डलाइन 

की इस मुहिम से सहमत हुए   इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी  समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजूलता दुबे   रीता सचान संगीता सचान अमिता तिवारी  सहित 40 से अधिक  रिक्शा चालक व  ऑटो टेंपो चालक उपस्थित रहे|

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

कानपुर देहात के केस चाइल्ड लाइन कानपुर नगर के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से किए जा रहे थे।


आज दिनांक 25/10/2021 को चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के तहत चाइल्डलाइन कानपुर देहात में ऑपरेशन मिलन सुचारू रूप से संपन्न हुआ। चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से चाइल्डलाइन कानपुर देहात स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करेगी कानपुर देहात के समस्त केस चाइल्डलाइन कानपुर देहात की देखरेख में सुचारू रूप से किए

जाएंगे। जिसमें प्रमुख रुप से चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के नोडल इंचार्ज इब्राहिम जी व चाइल्डलाइन कॉल सेंटर के समस्त स्टाफ और चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के प्रभारी अभिषेक पाठक जी के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें मुख्य रुप से सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी व चाइल्डलाइन कानपुर देहात के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने

बताया अगर आपको कोई भी बच्चा भूला, भटका, बेसहारा, अनाथ दिखे तो आप चाइल्ड लाइन के हेल्प लाइन नंबर 1098 पर सूचना दे। जिसमे चाइल्डलाइन कानपुर देहात की टीम समन्वयक दिनेश सिंह काउंसलर संध्या दिक्षित टीम सदस्य योगेन्द्र सिंह भदौरिया, विनोद तिवारी, राहुल तिवारी, प्रदीप पांडे, संजुला पांडे, लाखन सिंह स्वयंसेवक सुमित आदि उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

Sunday, October 24, 2021

अनीस ओझा बने विंध्यांचल मंडल अध्यक्ष : क्रांतिकारी संगठन आपऔर हम राष्ट्रीय


बड़े हर्ष के साथ अवगत कराना है कि क्रांतिकारी वीरों की मुहिम  से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जा पुर के निवासी  युवा समाजसेवी अनीस ओझा  को, क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मा  श्री बी एस बेदी ने सदस्यता दिलाकर , विध्यांचल मंडला  , अध्यक्ष के पद पर  मनोनीत किया है , जिनका कार्यकाल दिनांक 25/10/21 से दिनांक 31/12/22 तक रहेगा श्री बेदी ने कहा  श्री ओझा  युवा समाजसेवी है , राष्ट्रप्रेम की भावना रखते है , अपने शहीदों को सम्मान दिलाने 

,के लिए संघर्षशील रहकर क्रांतिकारियों के मिशन को आगे बढ़ायेंगे,  , संगठन में  निस्वार्थ भावना  से सेवा करेंगे और संगठन के मूल उद्देशों , व शहीदी की मांगों को आगे बढ़ाते हुए , देश में  बढ़ते भ्रष्टाचार , और भ्रष्ट लोगों पर  अंकुश  लगवाने एवम्  भ्रष्टाचार मुक्त भारत  बनाने में  अपनी सराहनीय भूमिका निभाएंगे , और क्रांतिकारी वीरों की सोच को आगे बढ़ाएंगे  संगठन इनके उज्ज्वल,भविष्य की कामना करता है

,नवन्युक्त पदाधिकारी को प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी  स मनमिंदर सिंह संरक्षक,देवेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता , संजय पाल प्रभारी ,मनोज मिश्रा प्रभारी, दीपक सलूजा  ब्रज प्रदेश प्रभारी, सरनजीत सिंह सलाहकार ,बंटी पाल , मंडल महासचिव आगरा, सुभाष सिंह मीडिया प्रभारी, आदि ने

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450