कानपुर 25 अक्टूबर2021 आज रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तत्वाधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन कानपुर में टेंपो ऑटो व रिक्शा चालकों के बीच बाल शोषण रोकने व रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 40 से अधिक ऑटो टेंपो व रिक्शा चालकों ने हिस्सा लिया|
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य बच्चों व लोगों को रेलवे चाइल्ड लाइन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें बाल शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील की गई जिससे रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों की सहायता एवं उन्हें शोषण से बचाया जा सके ताकि समाज के बच्चों के साथ हो रहे
शोषण से उन्हें मुक्त कराया जा सके| साथ ही कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर की काउंसलर मंजू लता दुबे ने 40 से अधिक टेंपो चालकों रिक्शा चालकों को बच्चों की मदद के लिए 10 98 नवंबर के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्हें जागरूक किया कि यदि किसी का बच्चा खो जाता है या बाल मजदूरी करते पाया जाता
है तो हमें तो त्वरित पुलिस अथवा चाइल्डलाइन को लिखित मामला दर्ज कराना चाहिए और बच्चों के मामलों में हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि समाज में कुछ अराजक तत्व बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाते हैं और उनका जीवन नरकीय बना देते हैं इसलिए आप लोगों के संपर्क में
अगर कोई भी बच्चा आता है तो आप चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें| ताकि समय रहते बच्चे की मदद की जा सके| और जो अराजक तत्व हैं उनके खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें सजा दिलवाई जा सके । सभी लोग चाइल्डलाइन
की इस मुहिम से सहमत हुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजूलता दुबे रीता सचान संगीता सचान अमिता तिवारी सहित 40 से अधिक रिक्शा चालक व ऑटो टेंपो चालक उपस्थित रहे|
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment