आज दिनांक 11.10.2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में मा0 कार्यकारिणी समिति की बैठक मा0 महापौर की अध्यक्षता में आहूत की गयी , फिर नगर निगम कानपुर की काली करतूत सामने आयी ,सरदार भगत सिंह जी के नाम से पहले के प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारणी में पारित कर दिए दुर्भाग्य जो 2016 का प्रस्ताव उनको नजर नहीं आया इसे सौतेला व्यवहार नहीं कहा जाए तो क्या कहा जाए यह व्यवहार उनके साथ जानबूझ कर किया जा रहा है ,
संगठन के प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा ने बताया सर्व प्रथम मांग , परेड चौरह का नाम बदल कर सरदार भगत सिंह चौक रखने की मा श्री बी एस बेदी ने उठाई थी अनेकों बार हस्ताक्षर अभियान चलाया और ना जाने अब तक उनके द्वारा कितने ज्ञापन और पत्र नगर निगम कानपुर को दिए जा चुके है आज तक उनकी ओर ध्यान नहीं दिया गया , जबिक पिछले महीने में अन्य प्रस्ताव पारित कर दिए गए , और आज दिनांक 11/10/21 को बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गये , प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा ने कहा है अब शहीद ए आजम जी के साथ सौतेला व्यवहार करने वालों ने क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह जी के प्रति अपनी विपरीत मानसिकता नहीं बदली तो क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन उनके खिलाफ जनता के समर्थन के साथ मोर्चा खोलेगा , अब वह स्वार्थी लोग कहां मुंह छिपाए बैठे हैं जो भगत सिंह जी के नाप पर प्रस्ताव पारित की झूठी खबर अखबारों में प्रकाशित करा कर महापौर के साथ फोटो खिंचवाने में सबसे आगे थे , जबकि इस मांग से उनका कोई लेना देना नहीं था
1. नगर निगम, कानपुर का 14.43 अरब रूपये पुनरीक्षित बजट का प्रस्ताव पारित।
2. शहीद मेजर सलमान के परिजनों को महाबलीपुरम में आधे मूल्य पर एक भूखण्ड दिये जाने का प्रस्ताव पारित।
3. नगर निगम द्वारा संचालित चार वित्त विहीन मान्यता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मान्टेन्सरी सेवा के सृजित पदों पर नियमित वेतनक्रम की शिक्षिकाओं को सातवें आयोग का लाभ दिनांक 01.01.2016 से दिये जाने का प्रस्ताव पारित।
4. रामकृष्ण मिशन आश्रम,कानपुर से जी0टी0 रोड तक का मार्ग ‘‘स्वामी विवेकानन्द मार्ग’’ नामकरण का प्रस्ताव पारित।
5. खैराबाद आई हॉस्पिटल का रास्ता ‘‘डा0पी0एन0 मेहन्द्रा मार्ग’’ नामकरण का प्रस्ताव पारित।
6. वार्ड-60 रावतपुर गॉव चौधरी स्वीट हाउस निकट नमक फैक्टरी चौराहा से बिरसा मुण्डा छात्रावास तक जाने वाली सड़क ‘‘बिरसा मुण्डा मार्ग’’ नामकरण का प्रस्ताव पारित।
7. नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों/खाली पड़ी भूमि पर पी0पी0पी0 मॉडल पर कम शिक्षण श्ुाल्क लेकर स्कूल चलाये जाने का प्रस्ताव पारित।
8. पी0 रोड गॉधी नगर का मार्ग ‘‘समाजसेवी स्व0 वासुदेव वासवानी’’ के नामकरण का प्रस्ताव पारित।
9. बासमंडी चौराहे पर पूर्व राष्ट्रपति डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी की याद में शिलालेख लगाये जाने का प्रस्ताव पारित।
10. जरीब चौकी चौराहे का नाम बदलकर ‘‘महाराणा प्रताप चौक’’ किये जाने का प्रस्ताव पारित।
11. जोन-1 से 6 तक के सभी वार्डो में 10-10 एल ई डी लाईट लगाये जाने का प्रस्ताव पारित।
12. एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सकों का कोरोना काल में अपने जीवन की चिन्ता न करते हुए नागरिकों के जीवन रक्षा में सेवा कार्य हेतु इनके प्राईवेट क्लीनिक का लाइसेंस रू0 5000 से कम करके 1000 किये जाने का प्रस्ताव पारित। साथ ही नर्सिग होम एवं प्रसूति गृहों का वर्गीकरण करके लाइसंेस फीस कम की गयी है, साथ ही सभी पालतू जानवरों के पेट क्लीनिक सर्जरी के साथ रू0 3000 एवं स्पा इत्यादि अन्य सुविधावों वालें पेट क्लीनिक का लाइसेंस शुल्क 5000 पारित किया गया है।
13. मिक्की हाउस का किराया रू0 22.50 लाख प्रतिमाह किये जाने का प्रस्ताव पारित।
14. किदवई नगर विधानसभा के अन्तर्गत जोन-3 वार्ड-100 स्थित म0नं0 128/176 के पार्क का नामकरण ‘‘स्व0 राम गणेश त्रिवेदी पार्क’’ रखे जाने का प्रस्ताव पारित।
15. बाबा कुटी मार्ग का नाम ‘‘अहिल्या बाई होल्कर’’ के नामकरण का प्रस्ताव पारित।
16. बाकरगंज हिन्दू कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पारित।
17. नगर निगम सीमान्तर्गत 110 वार्डो में स्थित सम्पत्तियों को जी0आई0एस0 बेस मैप सर्वे ऑफ प्रापर्टीज से आच्छादित किये जाने हेतु शासन के निर्देशानुसार यूनिक आई0डी0 नम्बर आवंटित करते हुए कराच्छादन की परिधि में लाये जाने हेतु नामित एजेन्सी आई0टी0आई0 लिमिटेड व उनकी सहयोगी एजेन्सियों के सर्वेक्षण पर जोनल अधिकारी के वेरिफिकेशन एवं हस्ताक्षर के उपरान्त ही मान्य होंगे।
बैठक में श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, महापौर, श्री कैलाश चन्द्र
पाण्डेय, सभापति, श्री यशपाल सिंह, श्री गिरीश चन्द्रा, श्री राघवेन्द्र मिश्रा, श्री दीपक शर्मा, श्री राशिद महमूद, श्री अमित कुमार मेहरोत्रा, श्री अशोक पाल, श्री घनश्याम गुप्ता, श्री राजीव सेतिया, पार्षद/सदस्य, श्री शिवशरणप्पा, नगर आयुक्त, श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी,
अपर नगर आयुक्त, श्री अरविन्द कुमार राय, अपर नगर आयुक्त, श्रीमती रोली गुप्ता, अपर नगर आयुक्त, श्री नीरज गौड़, महाप्रबन्धक जलकल, श्री आनन्द कुमार त्रिपाठी, सचिव जलकल, श्री एस0के0 सिंह, मुख्य अभियन्ता सिविल, श्री स्वर्ण सिंह, उप नगर आयुक्त, श्री आर0के0सिंह, प्राजेक्ट ऑफिसर, श्री रमेश कुमार पाल, प्रभारी मार्ग प्रकाश, श्री वी0के0 सिंह, उद्यान अधीक्षक इत्यादि उपस्थित रहे।
@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment