Friday, October 8, 2021

जिला फिरोजाबाद ,टूंडला नगर पालिका की , घोर ला परवाही 6 महीने हो गए नहीं डाली पानी पाईप लाईन


टूंडला नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी श्री मुकेश कुमार की जनहित कार्यों के प्रति   दिनों दिन बढ़ रही अनदेखी  को लेकर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन ने अधिशाषी अधिकारी श्री मुकेश कुमार को   संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस  बेदी ने बताया   टूंडला एमपी रोड नई बस्ती प्रेम कुटीर की गली में 10 परिवार निवास करते हैं गली में वर्षों पुरानी पानी की पाईप लाइन पड़ी है जो  लगभग पूरी तरह से गल चुकी है पानी की सफलाई बहुत कम पहुंच पाती है जिसको लेकर गली के लोगों ने श्री बेदी से पानी की समस्या  को ठीक कराने को कहा , जिसे लेकर श्री बेदी ने नगर पालिका टूंडला अधिशाषी अधिकारी को दिनांक 24/3/21 को एक प्रार्थना पत्र देकर पानी की समस्या से अवगत कराया कुछ समय बीत जाने के बाद फिर पुनः दूसरा पत्र  दिनांक 3/4/21 को दिया , उसके बाद भी गैर जिम्मेदार अधिकारी पर कोई असर नहीं हुआ तो तीन से चार बार मुलाकात कर जल्द पानी की समस्या को दूर करने का अनुरोध किया , न जाने कितनी बार फोन किया मगर समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है

, बल्कि उस गली से कोविड 19/ में संगठन की ओर से गरीबों को तहसील प्रशासन की देखरेख में गरीबों को प्रति दिन निष्काम भोजन की सेवा चलती रही है , नगर की कई और समस्या। के समाधान के बारे में बताया , आज  ज्ञापन  दिए 6 महीने हो गए लेकिन पानी की पाईप लाईन आज तक नगर पालिका की ओर से डाली गई पानी की समस्या के बारे में जिलाधिकारी फिरोजाबाद को भी अवगत कराया लेकिन 

वहां से भी ढाक के तीन पात निकले  , जिसे लेकर गली के लोगों में रोष है अगर सोए हुए अधिकारी नहीं जागे तो  जनता नगर पालिका आकर जगाएगी | बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह  प्रदेश ,सरदार सरनजीत सिंह ,सलाहकार , दीपक सलूजा ,ब्रज प्रदेश प्रभारी,  , दिलीप गॉड समाजसेवी , अनिल कुमार चौहान , बंटी पाल , पप्पू , राजकिशोर रावत , निधि, आदि

Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment