शामली दिनांक 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड शामली जिला कार्यालय सीताराम कॉलोनी मे संस्थापक प्रदेश सचिव जिलाध्यक्ष ने दिव्यांग उपकरण वितरण हेतु 10 अक्टूबर 2021 को बैठक कर टीम के साथ विचार मंथन किया।
रूपरेखा तैयार की जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड एनजीओ शामली उत्तर प्रदेश द्वारा आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को आयोजित की गई।जिसमें जिला व नगर टीम उपस्थित रही।बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री समाजसेवी श्री वैभव गोयल जी ने जिला कार्यालय पर किया।
टीम कार्यकर्ताओं की राय व विचार विमर्श किया गया।संकल्प लिया गया हम सब मिलकर दिव्यांगों की सेवा कार्य के लिए आगे बढ़े ।अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें टीम को जागरूकता के साथ कार्य करना होगा। प्रदेश सचिव रवि संगल जी ने कहा दिव्यांगों को उपकरण वितरण करने हेतु हम संकल्प किए हुए हैं। सोसायटी द्वारा जो आदेश टीम को किया जाता है।उसका पालन किया जाए नगर मंत्री विजय कुमार सरोहा ने दिव्यांगों के रोजगार की समस्या उठाई।
इसका निदान होना चाहिए ।प्रदेश टीम के सामने अपनी बात रखी महिला जिला प्रचार मंत्री निर्मला देवी दिव्यांग ने दिव्यांग विभाग से मोटर ट्राइ साइकिल हेतु दिलवाने के लिए प्रयास टीम करें अपनी बात रखें। जिला अध्यक्ष वैभव गोयल ने कहा समग्र शिक्षा अभियान के तहत योजनाओं पर विचार किया जाएगा। दिव्यांग उपकरण कार्यक्रम को गति के साथ पूरा करने का कार्य करें। हम सब साथ मिलकर इस कार्य को पूर्ण करने में अपना योगदान समर्पित करें। संस्थापक अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल ने सभी की बात सुनते हुए अपने विचारों में कहा जनपद में 8000 दिव्यांग मौजूद है।टीम कार्यकर्ता अधिक से अधिक दिव्यांगों के सेवा कार्य के लिए जुड़े दिव्यांग सेवा अनमोल सेवा है ।एनजीओ जनपद में दिव्यांग सेवा कार्य में प्रथम पायदान पर है जो भी नए सदस्य जुड़े हैं। उनका स्वागत है। कार्यक्रम में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल जिला अध्यक्ष वैभव गोयल प्रदेश सचिव रवि संगल जिला प्रचार मंत्री संजय राठी नगर मंत्री विजय कुमार सरोहा महिला जिला प्रचार मंत्री निर्मला देवी सेवादार सोनू उपस्थित रहे।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment