30 अक्टूबर 2021 आज आजाद हिंद फौज की सेनानी एवं बाल सेविका मानवत्ति आर्य जी का सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव बिहार नौबस्ता कानपुर नगर में अनाथ एवं बेसहारा अपने घर से भटके हुए बच्चों के साथ धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया कार्यक्रम का आरंभ बाल सेविका मानवति आर्य जी की प्रतिमा पर उनकी बहू सुरभि आर्य व बेटे दिनेश आर्य व समाज सेविका मनोरमा व चिल्ड्रन होम के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी समाजसेवी।राजेंद्र कुमार व सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों द्वारा माल्यार्पण करके किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी के द्वारा मानवत्ति आर्य जी के व्यक्तित्व के बारे में बताया गया
और उन्होंने बताया कि व बच्चों से बहुत प्रेम करती थी और वह बच्चों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती थी और दूसरों को भी जागरूक करती थी और उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत ही अच्छे कार्य किए जिसके लिए आज वह हमारे बीच न रहकर भी हमारे बीच में है बताया कि सुभाष चिल्ड्रन होम हम सब को उनकी त्याग और तपस्या को कभी नहीं भूलना चाहिए और हमेशा याद करना चाहिए। ऐसे सच्चे देशभक्त बहुत ही कम होते हैं और साथ ही बताया कि हमारे होम में ऐसे बच्चे रहते हैं जिनके मां बाप ने उनको ठुकरा दिया है अनाथ बेसहारा है ऐसे बच्चों की देखभाल हमारे होम में की जाती है
अगर आपको कभी भी ऐसे बच्चों से मिलना हो तो हमारे सुभाष चिल्ड्रन में आइए आपका दिल से स्वागत है इसके पश्चात समाजसेवी। राजेंद्र कुमार व दयाशंकर जी ने आर्य जी के जीवन के बारे में सभी को बताया साथ ही इस जन्म दिवस कार्यक्रम में बच्चों को मिठाई फल चॉकलेट कुरकुरे फ्रूटी वितरित की गई बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सभी लोग। इस कार्यक्रम से प्रफुल्लित हुए और कहा कि हम हमेशा इन बच्चों की मदद करेंगे
इसके पश्चात यहां उपस्थित। सभी अतिथि गणों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई इस कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रन होम के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी आर्य जी की बहू सुरभि आर्य व बेटे दिनेश आर्य व नाती अमित आर्य समाजसेवी दयाशंकर मनोरमा। राजेंद्र कुमार विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षका आशा सचान रुचि सचान पम्मी देवी। ज्योति सुषमा सचान सुरभि शुक्ला अनीता सचान व सुभाष चिल्ड्रन होम के सभी बच्चे उपस्थित रहे।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment