उदघाटन के पश्चात अपने संबोधन में डॉक्टर रफत मसूद ने कहा कि मानव सेवा एक पूजा और इबादत के समान है अतः सबको मानव सेवा के लिए आगे आना चाहिए डॉक्टर रफत मसूद ने कैम्प के आयोजक डॉक्टर वसीउर रहमान के प्रशंसा करते हुए कहा कि
डॉक्टर साहब एक नेक दिल और अच्छे इंसान हैं जिनकी इच्छा होती है कि वो हमेशा जन सेवा करें इस अवसर पर सर सैय्यद एजुकेशनल एंड रेवुलेशन मिशन के प्रदेश सचिव गैयूर अली ख़ान ने कहा कि मानवसेवा से बढ़कर और कुछ नही है
क्योंकि मानव सेवा से इंसान के मन को शांति और सकून हासिल होता है जिसकी मौजूदा समय में हर एक आदमी को ज़रूरत है अल्तमश एडवोकेट ने डॉक्टर साहब को बधाई देते हुए कहा कि वो हमेशा उनके साथ खड़े हैं और जिस प्रकार का सहयोग उन्हे चाहिए वो उसके लिए सदैव हाज़िर है
डॉक्टर अफ़ाक फ़ैज़ ने कहा कि उन्हें खुशी है इस कैम्प में नज़र फाउंडेशन और अलमांस सोशल वैलफेयर के सहयोग से गरीब लोगों की सेवा की गई और जिसमें एक सो अस्सी लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई गई कैम्प के आयोजन में मुगीस रहमान मुहम्मद अनस मुहम्मद सुलेमान मुहम्मद रेहान और शाहनवाज अली का भी सहयोग रहा
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment