Wednesday, October 20, 2021

वरिष्ठ पार्षद महेंद्रनाथ शुक्ला को शहीदों के प्रस्ताव को लेकर ,श्री बी एस बेदी ने भेजा पत्र

 


उत्तर प्रदेश कानपुर दिनांक 20/10/21 को  हाल ही में कुछ दिन पहले  डेढ दर्जन  प्रस्ताव नगर निगम कानपुर कार्यकारणी समिति बैठक में पारित हुए , महापौर की अध्यक्षता  व नगर आयुक्त की देख रेख में  जो हुआ काफी शर्मसार करने वाला विषय है , जिस देश के लिए क्रांतिकारी वीरों ने अपना बलिदान दिया  आज उन्हीं के देश में स्थान नहीं इस अन देखी को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री बी एस बेदी ने नगर निगम उपसभापति एवं वरिष्ठ पार्षद  कानपुर नगर , श्री महेन्द्र नाथ शुक्ला को सन 2016 के प्रस्ताव सरदार भगत सिंह जी के नाम पर परेड चौरह और 2018 के प्रस्ताव ठाकुर रोशन सिंह जी के नाम पर पी ए सी मोड़ चौराह , मंगल पांडे जी के नाम पर बड़ा चौराह  , इन सभी  शहीदों के प्रस्तावों  को कार्यकारिणी समिति के समक्ष पेश कर ,पारित कराने को लेकर पत्र भेज कर अनुरोध किया है

, पत्र में श्री बेदी ने लिखा है , कानपुर नगर निगम के प्रमुखों द्वारा  सन 2018 में कुछ स्वार्थी नेताओं के साथ मिलकर ,  शहीद सरदार भगत सिंह जी के नाम के साथ जो भद्दा खेल खेला , बिना ,पारित किए , मीडिया में  दिखा कर पारित, शो कर के चौराह का शिलान्यास  मेयर और नगर आयुक्त  द्वारा स्वार्थी जयचंदों के साथ मिलकर कर दिया , अब ऐसा भद्दा खेल शहीदों के साथ बर्दास्त नही किया जाएगा , इसी लिए श्री बेदी ने इस पूरे प्रकरण के देख रख की जिम्मेदारी , संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा को दी है जो  क्रांतिकारी वीरों की मांगों की पैरवी करेंगे।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment