Sunday, October 17, 2021

सर सय्यद एजुकेशनल रिवोल्यूशन मिशन की ओर से आई. ए. एस. व आई. पी.एस. की कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन बिजनौर स्थित लुईसली पार्कर प्राइमरी स्कूल में किया गया


 प्रवेश परीक्षा में लग भग ४३  तेतालीस छात्र व छात्राओं ने भाग लिया जो बिजनौर  मुरादाबाद व सहारनपुर आदि जिलों से आए ,आज चारों ओर भारी वर्षा के कारण बहुत से छात्र अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए पूरी



परीक्षा बड़े सौहार्द पूर्ण वातावरण में सपन्न हुई। मिशन की ओर से परीक्षा के संचालन की ज़िम्मेदारी मिशन के ज़िला अध्यक्ष मरगूब अहमद कुरैशी मुख्य महासचिव हाफ़िज़  दिलशाद एडवोकेट . ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष


मुशीर अहमद सिद्दीकी एडवोकेट. ज़िला उपाध्यक्ष नवाज़ साइम जफर व ज़िला महासचिव अजमल उमर एडवोकेट . आदि को दी गई इन्होने अपनी निगरानी में बहुत ही शांति पूर्ण माहौल में प्रवेश परीक्षा को अच्छे ढंग से कराया ,परीक्षा ठीक ११ बजे शुरू हुई और २ बजे सांय इसका समापन हुआ।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment