उत्तर प्रदेश कानपुर दिनांक 29/10/21/ दिन शुक्रवार को क्रांतिकारी संगठन संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने कानपुर नगर का सुप्रसिद्ध ,परेड चौराह को सरदार भगत सिंह जी के नाम को लेकर कानपुर जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र सौंपा , पत्र में श्री बेदी ने लिखा है संगठन ने विगत पांच वर्ष पूर्व सरदार भगत सिंह जी के नाम पर परेड चौराह रखने की उठाई थी जिस सम्बन्ध में संगठन द्वारा एक दर्जन अलग अलग स्थानों पर क्रांतिकारी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया था , 2018 में महापौर एवम् नगर आयुक्त की मिली भगत से मीडिया में प्रस्ताव पारित की झूठी खबर प्रकाशित करा दी थी जिसमे एक सिख नेता सरदार मोहकम सिंह और कुछ उनके मुस्लिम धर्म नेताओं की फोटो महापौर के साथ प्रकाशित हुई थी जिसमें , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन का नाम न देकर इन स्वार्थी नेताओं की संस्था का नाम दिया गया था , जिस पर श्री बेदी ने आपत्ति जताई उसके बाद संगठन के प्रवक्ता श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा आरटीआई लगा कर सूचना मांगी तो जबाव में सच्चाई सामने आई और झूठों को बेनाका किया , आरटीआई सूचना में संगठन के नाम के साथ होने वाली अगली कार्यकारणी बैठक में सरदार भगत सिंह जी के नाम का प्रस्ताव पारित होने की बात कही गई थी , मगर उसके उपरांत ना जाने कितनी कार्यकारणी बैठक हो गई , हाल ही में 17 प्रस्ताव पारित कर दिए मगर क्रांतिकारी वीरों के प्रस्ताव रोक दिए , परेड , सरदार भगत सिंह जी के नाम का बड़ा चौराह मंगल पांडे जी के नाम का और पीएसी मोड़ चौराह ठाकुर रोशन सिंह जी के नाम का इन वीरों के नाम के प्रस्ताव जल्द पारित कराने को लेकर संगठन ने जिलाधिकारी महोदय से पत्र देकर अनुरोध किया है , अब देखना ये है कि जिलाधिकारी महोदय की ओर से क्या निर्देशित कार्यवाही होती है। बी एस बेदी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता मनोज मिश्रा प्रभारी ,पूर्नेंद्र दीक्षित पूर्व कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष, जगजीवन राम एड प्रदेश सलाहकार ,रफत महमूद समाजसेवी बी एल वर्मा एडवोकेट , रविन्द्र गौतम एडवोकेट , आदि,
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
बहुत अच्छी पहल
ReplyDelete