Sunday, October 24, 2021

धूमधाम से मनाया दीपावली मिलन समारोह , सर्दी आते ही गरीब और वंचितों को बाटेंगे जर्किन एवमं जर्सीया प्रस्ताव किया पास


दीपावली को दीपोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जब भगवान श्री राम जी अयोध्या लौट कर वापस आए तो उनके राजतिलक के पश्चात अयोध्या राज्य के प्रत्येक घर में, प्रत्येक चौक में, प्रत्येक बरामदे में, प्रत्येक मोहल्ले में, प्रत्येक गली में, हर उस जगह जहां जहां स्थान था, वहां वहां हर जगह अयोध्या के नागरिकों ने  रामराज्य की खुशी में दीप जलाकर अयोध्या को प्रकाशमान कर दिया । लेकिन बन्धुओ आज हमें अपने मन

में, अपने दिल में , अपने हृदय में ही ऐसा दीपक जलाना है जिससे हमारा ह्रदय ज्ञान से प्रकाशमान हो जाए हमारा घर प्रकाशमान हो जाए, हमारा शहर प्रकाशमान हो जाए व हमारा देश प्रकाशमान हो जाए और उस ज्ञान से हमारा देश विश्व गुरु बन जाए , उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने श्री राम लखन सेवा समिति के अग्रवाल धर्मशाला शामली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभाषण के दौरान व्यक्त किए ।श्री राम लखन सेवा समिति रजिस्टर्ड द्वारा आज साय: शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में रेलवे रोड पर  दीपावली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्य संरक्षक  श्री अरविंद संगल जी,संरक्षक श्री यशपाल पंवार जी, श्री गिरधारी लाल नारंग जी, श्री विजय कौशिक जी, श्री सतीश गोयल जी, श्री वीरेंद्र मित्तल जी, सत्र संयोजक अशोक गोयल जी, अध्यक्ष सचिन मित्तल एवमं सचिव संजय ऐरन ने राम दरबार के समक्ष दीपक प्रज्वलित शुभारंभ किया। सत्र संयोजक अशोक गोयल ने

पिछले 2 महीनों में हुए कार्यक्रम की जानकारी एवं आगामी कार्यक्रम नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत जर्सी वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया श्री राम लखन सेवा समिति पिछले काफी समय से शरद ऋतु में पात्र लोगों को जर्सी एवं कार्डिगन वितरण का कार्यक्रम कर रही है। जिसमें सभी संरक्षक को संस्थापक सदस्य पूर्व अध्यक्ष वर्तमान टीम एवं सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग का वादा किया। दीपावली मिलन कार्यक्रम में धर्म-ज्ञान प्रतियोगिता एवमं तोल-मोल के बोल आदि कार्यक्रम करा कर दीपावली मिलन कार्यक्रम को रोचक बनाया गया , सही उत्तर बताने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया । संस्था के मार्गदर्शक कथावाचक श्री अरविंद दृष्टा जी जी महाराज ने दीपावली की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं करवा चौथ करवा चौथ पर्व की सभी को बधाई दी। संरक्षक श्री यशपाल पंवार जी श्री गिरधारी लाल नारायण जी श्री विजय कौशिक जी एवं अन्य वक्ताओं ने श्री राम लखन सेवा समिति की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। दीपावली के शुभ अवसर पर सभी सदस्यों को दीपावली उपहार दिया गया एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। संचालन संस्थापक सदस्य श्री राजकुमार तायल जी ने किया। इस अवसर पर  मार्गदर्शक श्री अरविंद दृष्टा जी, महाराज श्री यशपाल पंवार जी, श्री गिरधारी लाल  नारंग जी, श्री विजय कौशिक जी, डॉक्टर राज तायल जी, अनिल गोयल जी चावल वाले, श्री वीरेंद्र मित्तल जी,

श्री सतीश गोयल जी, संस्थापक सदस्य श्री राजकुमार  तायल जी, शिवकुमार का तायल जी अवनीश सोनू जी,  मनोज गोयल मोहिनी सर्फ वाले, सत्र संयोजक अशोक गोयल, अध्यक्ष सचिन मित्तल, सचिव संजय ऐरन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, कार्यक्रम संयोजक निर्भय सिंघल एडवोकेट, अंकित गुप्ता एडवोकेट, धीरज हुड्डा, एवं शिव कुमार मित्तल जी, सक्षम संगल, पंकज गुप्ता सभासद, रोबिन गर्ग सभासद, मुकेश तायल,  बलराज  मित्तल, पूर्व अध्यक्ष संदीप मित्तल, तेज अग्रवाल व संजय अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। अशोक गोयल,सत्र संयोजक,श्री राम लखन सेवा समिति,शामली ।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment