बड़े हर्ष के साथ अवगत कराना है ,क्रांतिकारी वीरों की मुहिम से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के निवासी एडवोकेट श्री दिनेश कुमार गौतम को दिनांक 7/10/21 को , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने जनसूचना प्रकोष्ठ का उत्तर प्रदेश के प्रभारी पद पर मनोनीत किया है , जिनका कार्यकाल दिनांक 7/10/22 तक रहेगा श्री बेदी ने कहा एडवोकेट श्री दिनेश कुमार के आने से संगठन की जो मांगें चल रही हैं उनको बल मिलेगा , और निस्वार्थ सेवा से संगठन के मूल उद्देशों ,एवम् समाज में जनसूचना अधिकार के बारे में आम लोगों में जागरूकता लाने का कार्य करेंगे , और देश में बढ़ते भ्रष्टाचार ,और भ्रष्ट लोगों पर अंकुश लगवा कर भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाएंगे , और क्रांतिकारी वीरों की सोच को आगे बढ़ाएंगे संगठन इनके उज्ज्वल, भविष्य की कामना करता है संगठन के सभी पदाधिकारियों ने नवन्युक्त पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं दी ,बी एस बेदी , स मनमिंदर सिंह , देवेन्द्र कुमार यादव , संजय पाल, दीपक सलूजा , सरनजीत सिंह , राजकिशोर रावत , बंटी पाल , सुभाष सिंह , निधि , आदि ने
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment