शामली। रविवार एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसाइटी रजिस्टर्ड शामली जिला कार्यालय सीताराम कॉलोनी मे जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी समाजसेवी मानस संगल का हार्दिक अभिनंदन भव्य स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष वैभव गोयल ने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल ने मानस संगल को पटका पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए कार्यक्रम के अंतर्गत एनजीओ टीम के समक्ष अपने विचार रखे विचारों में कहा कि सम्मानित स्वर्गीय अजय संगल जी सिल्वर बेल्स शामली जनपद में महान कार्य करने वाले आज हमारे बीच नहीं है।
स्वर्गीय अजय संगल जी के सम्मान में एनजीओ टीम ने 2 मिनट का मौन रखा।और जिला उपाध्यक्ष युवा मानस अजय संगल जी का एनजीओ पूरी टीम ने पटका पहनाकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। नंदकिशोर मित्तल ने कहा दिव्यांग सेवा कार्यों में अजय संगल जी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी क्रम में इनके पुत्र मानस संगल जी उनके सपनों को साकार करने के लिए जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड एनजीओ के जिला कार्यालय पर आज पधारे हैं।
और कहा कि हम सब दिव्यांग हित में कार्य करने के लिए हम भूमिका निभाने को तत्पर है। इनके भाव इनकी सेवा को पूरी टीम वंदन करती है। एनजीओ द्वारा दिव्यांगों को उपकरण वितरण कार्यक्रम 14 नवंबर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस पर बाल दिवस के उपलक्ष में दिव्यांगों को उपकरण वितरण किया जाना है। उपकरण वितरण कार्यक्रम स्थल कार्यक्रम हेतु समाजसेवी मानव संगल जी की सहमति प्रस्ताव के
साथ पास हुआ।आगामी 14 नवंबर 2021 दिन रविवार प्रातः 11:00 दिव्यांगों को उपकरण वितरण किया जाएगा। यह भव्य कार्यक्रम सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल शामली में आयोजित होगा।सम्मानित मानस संगल का जिला कार्यालय पहुंचने पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री सलमान अहमद ने भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पूरी टीम ने हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
कार्यक्रम में सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल* ,प्रदेश महामंत्री जिला अध्यक्ष वैभव गोयल , वार्ड सभासद पति निशिकांत संगल समाजसेवी ,जिला कोषाध्यक्ष सुमित जैन ,जिला महामंत्री याकूब, प्रदेश संयोजक इरशाद अहमद ,जिला मंत्री शंकरलाल ,नगर मंत्री विजय कुमार सरोहा ,सलमान अहमद, वरुण मित्तल, महेश गोयल उपस्थित रहे।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment