Sunday, November 21, 2021

झिंझाना 21 नवम्बर। पर्यावरण संरक्षण हेतु रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। रैली अहमदगढ़ से शुरू होकर करीब डेढ़ दर्जन गांव में घूमकर वापस अहमदगढ़ पहुंचकर संपन्न हुई।


जन कल्याण समिति बावरिया समाज के तत्वाधान में रविवार को गांव अहमदगढ़ के पंचायत घर में पर्यावरण बचाओ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करने से हुआ । मंच से वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत जल का दुरुपयोग बन्द हो , वृक्षों का कटान न हो , खेत में पराली न फूंकने को खुला संदेश दिया। वक्ताओं ने पर्यावरण को बिगाड़ने वाले

अन्य तौर - तरीकों पर भी रोक लगाने को लोगो को जागरूक किया । उसके बाद विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिख कर सजाई कई एक ट्रॉली को गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम एवं समिति के अध्यक्ष जीतराम ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जरूरी संदेशो के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ।

यह संदेश वाहन अहमदगढ़ से चलकर गांव खेड़ी जुनार दार , बिरालयान , आमवाली , खानपुर कला , खानपुर जाटान , ब्रह्मनान खानपुर , डेरा भागीरथ , मस्तगढ़ , अलीनगर , पटनी - परतापुर ,  दूधली , अलाउद्दीन पुर , खोकसा , रामपुरा , सिंगरा से होकर वापस अहमदगढ़ पहुंचेगा।

इस मौके पर फूल कुमार पटनी, ओमवीर सिंह सिंगरा , अर्जुन सिंह याहिया पुर , शेर सिंह अहमदगढ़ , ज्ञान कुमार, जीतपाल सिंह , होशियार सिंह खानपुर कला , रामनिवास , पुलिस उप निरीक्षक बलराम सिंह,  शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहे । प्रेम चन्द वर्मा

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment