Wednesday, November 17, 2021

बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक व आभा फाउंडेशन की संस्थापीका श्रीमती आभा सिंह जी के नेतृत्व में आभा फाउंडेशन द्वारा नूरपुर के गांव गल्ला खेड़ी में निशुल्क जांच चिकित्सा परामर्श एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन कराया गया।

 


शिविर में कुशल चिकित्सकों द्वारा नेत्र, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच एवं खांसी, जुखाम, बुखार, पेट दर्द आदि बीमारियों पर परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

नेत्र जांच के बाद जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता है उन्हें चिकित्सक परामर्श के अनुसार शीघ्र ही निशुल्क रूप से चश्मो का वितरण भी  किया जाएगा।





शिविर में भारी संख्या में ग्राम वासियों ने पहुंचकर लाभ उठाया। इस अवसर पर श्रीमती आभा सिंह जी ने शिविर में उपस्थित लोगों के साथ संवाद किया तथा उन्हें शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आभा फाउंडेशन सतत सतत जनसेवा के कार्य में लगा हुआ है और निरंतर गांव गांव में ऐसे ही शिविरों का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है समझो भारत न्यूज़ से तहसील प्रभारी इस्तियाक अली की रिपोर्ट।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment