दिव्यांग की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है, शास्त्रों में लिखा है की दरिद्र नारायण अर्थात गरीब वंचित लोगों के बीच ही मैं भी हूं , भगवान शास्त्रों के माध्यम से ऐसी प्रेरणा इंसान को देते हैं , इसी प्रेरणा को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग सेवा कार्य मे सोसायटी अग्रणीय भूमिका निभा रही है। आज दिव्यांग बन्धुओ को उपकरण वितरण करना एनजीओ टीम कार्यकर्ताओ की मेहनत का परिणाम सामने है।
मेरा हर पल साथ दिव्यांगजनो को है। उक्त विचार मुख्य अतिथि अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमैन नगरपालिका ने आज सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में आयोजित दिव्यांग उपकरण वितरण कैंप का शुभारंभ करते हुए कहे।दिव्यांग महासम्मेलन व दिव्यांग उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली द्वारा सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अरविन्द संगल समाजसेवी निवर्तमान चेयरमैन नगरपालिका,अमरीश संगल संस्थापक श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट,समाजसेवी मनोज मित्तल जी,दिनेश जी रहे। दिव्यांगों को व्हील चेयर व बैशाखिया,छड़ी,कान की मशीन,वाकर वितरित किये गए। मुख्य अतिथियों का टीम कार्यकर्ताओ ने प्रतीक सम्मान व फूलमाला व पटका पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
एनजीओ टीम कार्यकर्ताओ का मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। मंच संचालन डॉ0 मुकेश शास्त्री जी ने किया। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल का प्रतीक सम्मान व फूल माला पहनाकर सभी ने सम्मान किया। नन्द किशोर मित्तल ने अपने विचारों में कहा कि मेरा मन दिव्यांग कार्यो में समर्पित है। सेवा कार्य जारी रखते हुए आज हम मिलकर दिव्यांगो को उपकरण वितरण कर काफी खुशी मह्सुश कर रहे है। प्रियंका वशिष्ठ ने सुंदर भजन गायन किया।
रतन एकता ट्रस्ट अध्य्क्ष दिनेश जी ने कहा कि हम दिव्यांग सेवा कार्य मे सदैव नन्द किशोर मित्तल जी की साथ है। सहयोग प्रदान करते रहेंगे। अमरीश संगल जी ने कहा सोसायटी ने उपकरण वितरण कर काफी नेक कार्य किया है। कार्यक्रम में व्हील चेयर के साथ दिव्यांगो को 500 रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। जिला सयोजक दिव्यांग विजय कुमार सरोहा जी को हर माह सोसायटी 500 रुपये पेंशन लागू कर चेक दिया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल,प्रदेश सयोजक इरशाद
अहमद,राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मलिक, जिला महामंत्री याकूब,जिला मंत्री शंकर लाल,जिला सयोजक विजय कुमार सरोहा, प्रदीप केरटू,नगर अध्यक्ष शिवांक गर्ग,नगर महामंत्री शिवांक गर्ग,नवनियुक्त नगर महामंत्री आकाश ग़ोयल,जिला उपाध्यक्ष महिला विंग रेणु गर्ग,जिला सचिव अनिता रानी सिक्का मॉनिटर
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment