इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सर व स्कूल संचालन समिति के प्रमुख संदीप शुक्ला, पीयूष शुक्ला, स्कूल प्रबंधक प्रताप नारायण शुक्ला द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर अभाविप नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना ने बताया कि," बिरसा जी का जन्म मुंडा जनजाति के गरीब परिवार में 15 नवम्बर 1875 को झारखण्ड के खुटी जिले के उलीहातु गाँव में हुआ था।
आदिवासियों के हितों के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बिरसा मुंडा ने आदिवासियों में नई चेतना जगाने का भी काम किया था. उनके योगदान के चलते ही देश की संसद के संग्रहालय में भी उनकी तस्वीर है.
जनजातीय समुदाय में यह सम्मान अभी तक बिरसा मुंडा को ही हासिल हुआ है।" इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा ।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment