Tuesday, November 2, 2021

चाइल्ड लाइन कानपुर देहात की टीम ने स्कूल के बच्चों के संग मनाया दीपावली का त्यौहार


चाइल्डलाइन कानपुर देहात के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज करबक रनिया कानपुर देहात में स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने का कार्यक्रम किया गया बच्चों ने सब को तिलक लगाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी और बच्चों को टॉफी बिस्कुट खिलौने लहिया गट्टा दिया गया। सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी व चाइल्डलाइन कानपुर देहात के निदेशक श्री कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि दीपावली का त्यौहार भाईचारा और मानवता का त्यौहार है

इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी  14 वर्ष का वनवास बिताकर अयोध्या वापस आने की खुशी में अयोध्या वासियों ने घी के दीप जलाए। इसलिए हम दीपावली का त्यौहार मनाते हैं और चाइल्डलाइन कानपुर देहात के निदेशक जी ने बच्चों को धनतेरस व दीपावली की  शुभकामनाएं दी, चाइल्डलाइन कानपुर देहात समन्वयक दिनेश सिंह ने बताया हमें आसपास गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाना चाहिए

जिससे उन बच्चों को दीपावली मनाने का अवसर मिले और ऐसे बच्चों के साथ खुशियां बांटना चाहिए और बताया अगर आपको कोई भी मुसीबत में फंसा बच्चा दिखाई दे तो आप चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर फोन करके उस बच्चे की मदद कर सकते हैं और बच्चों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दी,चाइल्डलाइन टीम कानपुर देहात

समन्वयक दिनेश सिंह, काउंसलर संध्या दिक्षित, टीम सदस्य योगेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रदीप पांडे, विनोद तिवारी, राहुल तिवारी, प्रियंका सिंह, वॉलिंटियर सुमित, रीता, प्रिया, और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज के शिक्षक उपेंद्र , बाल जी शुक्ला, अनूप, और स्कूल के लगभग 150 बच्चे उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment