आज दिनांक 22.11.21 के उत्तरप्रदेश के टूंडला नगर मे क्रांतकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संघठन के बैनर तले नगर के समाज सेवियों के सहयोग से पांच रूपये प्लेट कड़ी चावल गरीबो के लिए प्रीति दिन संचालित गुरुनानक रोटी बैंक रसोई का शुभांरम नगर
के प्रीतिषित विरसुरेंद्र पाल सिंह यादव एवं नगर के विधायक माननीय श्री प्रेम पाल सिंह धनगर जी ने सयुक्त रूप से शुभारंभ किया सबसे पहले नगर के विधायक श्री प्रेम पाल सिंह धनगर जी ने कूपन लेकर शुरुवात की. श्री बेदी ने कहा है के हमारी संस्था के आप और हम को ठाना है भूके पेट को खाना देना है कोई भी गरीब भूखा ना रह पाए जिसके लिए संस्था ने शुरुवात नगर के समाज सेवीय के सहयोग से की है उनेर
सभी दान दाताओ का आभार जताया जो गरीबो के लिए आगे आये संस्था ने कहा है के गुरुनानक रोटी बैंक रसोई के लिए नगर मे उचित स्थान आवंटित किया जाए कार्याक्रम मे उपस्थित लोग बी एस बेदी (रास्ट्रीय अध्यक्ष ) सरदार मनमींदार सिंह (राष्ट्रीय संघ रक्षक ) दिलीप
गौड़, उदयवीर सिंह चौधरी , जिला सचिव आगरा अपराध निरोधक समिति , आदित्य जैन नगर मंत्री बी जे पी, राधेश्याम चौहान वरिष्ठ पत्रकार , वरिष्ठ पत्रकार पुनीत रावत , राजू उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार , रवि सैक्सेना , , सरदार सरनीत सिंह राष्ट्रीय सलाहकार , सरदार मनप्रीत
सिंह कीर समाजसेवी सुमित मदान, राधे श्याम, तन्मय गुप्ता, राजू सुनील कुमार चौहान समाजसेवी
आर के अरोरा सुरमेवाले समाजसेवी
लक्की बंसल समाजसेवी, अंश गौड़, सरदार हरभजन सिंह, जगदीश, मनीष,, दीपक सलूना, पूर्वी प्रदेश प्रभारी ),खेम चंद, समाजसेवी , जौंटी भाई , मंजू गौड़(नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा ), लीना मदान ( नगर महामंत्री महिला मोर्चा )अमित मदान , मुन्ना ,आयुष, आदि उपस्थिति रहे।@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment