मिशन -बेटी बालिका महावारी जागरूकता एवं निशुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन वितरण अभियानण
( स्वस्थ बेटी स्वस्थ भारत)
के तहत
शर्म छोड़ो खुल के जिओ के अंतर्गत बेटी बालिका महावारी जागरूकता अभियान एवं निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण अभियान पर काम करते हुए बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने मिशन शक्ति के अंतर्गत , 25 नवम्बर 2021 को, महावीर पुरी चारबाग पुरानी बस्ती में किशोरियों और बेटियों को निशुल्क बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड के पैकेट वितरित किए गये
साथ ही डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ने बच्चियों को डेमो करके सही तरह से नैपकिन पहनने का तरीका और पहनने के बाद उसको फेंकने का सही तरीका और महावारी के दौरान होने वाली परेशानियों के निवारण के लिए हेल्थ टिप्स और दवाइयां भी बताई।
महावारी सम्बन्धित परेशानी और रोगों के निवारण हेतु महावीर पुरी बस्ती मे जल्दी ही डा रूबी राज सिन्हा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी
*डॉक्टर रूबी राज सिन्हा*
*बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन*
*प्रतीक नारी शक्ति का*
मिशन- बेटी बालिका महावारी जागरूकता एवं निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण अभियान।
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment