आज दिनांक 27/11.21 के उत्तरप्रदेश के टूंडला नगर मे क्रांतकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संघठन के बैनर तले नगर के समाज सेवियों के सहयोग से पांच रूपये प्लेट कड़ी चावल गरीबो के लिए प्रीति दिन के लिए सेवा दे रही है गुरुनानक रोटी बैंक रसोई , श्री बेदी ने कहा है के हमारी संस्था के आप और हम को ठाना है भूके पेट को खाना देना है कोई भी गरीब भूखा ना रह पाए जिसके लिए संस्था ने
शुरुआत नगर के समाज सेवीय के सहयोग से की है संस्था ने अपील की है दानदाताओं से गरीबों की सेवा में चलाई जा रही ,गुरु नानक रोटी बैंक रसोई के लिए , चावल ,बेसन ,दाल,तेल , मसले आदि की सेवा सेवा के लिए आगे आएं , आपकी सेवा से गरीब के पेट में भोजन जाएगा , संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक सरदार मनमिंदर सिंह ने कहा है कि गुरुनानक रोटी बैंक रसोई , नगर के हर गरीब मजदूर वर्ग को भोजन उपलब्ध कराएगी , , गुरु नानक देव जी ने गरीबों के लिए 500 वर्ष पूर्व में ए लंगर की सेवा
शुरू की थी और ए रहती दुनिया तक कायम रहेगी , बी एस बेदी (रास्ट्रीय अध्यक्ष ) सरदार मनमींदार सिंह (राष्ट्रीय संघ रक्षक ) , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव इंडियन गैस सर्विस , , सरदार सरनीत सिंह राष्ट्रीय सलाहकार
समाजसेवी दिलीप गौड़ सुमित मदान, रविन्द्र लाल सारस्वत, श्री सुनील कुमार सिंह चौहान , कवि कंचन बिहारी सेक्सैना , ज्ञानी हरभजन सिंह , प प्रदेश महासचिव सिख प्रकोष्ठ, सौरभ, गुरुलीन कौर आदि उपस्थिति रहे @Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment