Saturday, November 6, 2021

सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के बीच मनाया गया भाई दूज का त्यौहार

 


सुभाष चिल्ड्रन होम जोकि अनाथ जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों के लिए 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में बाल गोपाल ने भाई दूज मनाई जिसमें बाल गोपिकाओ ने अपने बाल गोपाल भाइयों मस्तिष्क में रोचना लगाकर मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य  की

कामना की जबकि भाइयों ने अपनी बहनों कोभविष्य में प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का वचन दिया सुभाष चिल्ड्रन होम में वर्तमान समय में 1 सप्ताह से लेकर 10 वर्ष तक के 37 बच्चे निवास कर रहे हैं

कार्यक्रम के बारे में सुभाष चिल्ड्रन होम की प्रभारी इंचार्ज श्रीमती संजुला पांडे ने बताया कि बच्चों में आपसी प्रेम भाईचारा एवं राष्ट्रीय एकता एवं धार्मिक महत्व के सभी त्योहारों एवं कार्यक्रमों का आयोजन सुभाष चरणों में बड़े ही उत्साह एवं विधि विधान के साथ किया जाता है कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बाल गोपाल ओ एवं बाल गोपी गांव को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके लिए बेहतर परिवार में गोद जाने की प्रक्रिया को

पूरा कराया जाएगा सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के संग धूमधाम से मनाया भाई दूज कार्यक्रम गोपीकाओ ने  बाल गोपालो के माथे पर किया तिलक सुभाष चिल्ड्रन  सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों ने   सभी आगंतुकों एवं विशिष्ट अतिथियों  का  तिलक कर व उनका माल्यार्पण  स्वागत डांस

करके किया बच्चों के माथे पर तिलक किया गया और उन्हें मिठाई की भी खिलाई गई कार्यक्रम के दौरान सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट ने बताया कि  होम के इन बच्चों के साथ सभी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं  और सभी को भाईचारे का संदेश दिया

जाता है  ताकि हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ सके  और इसके साथ बताया कि अगर आप भी ऐसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं तो आप सुभाष चिल्ड्रन होम आकर के इन बच्चों के साथ खुशहाली बातें  में शुभकामनाएं एवं बधाई एवं उपहार प्रदान किए  सुभाष चिल्ड्रन

होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी   सुभाष चिल्ड्रन होम की सुरभि शुक्ला सुषमा ज्योति मुन्नी देवी व सुभाष चिल्ड्रन होम के्् संजुला पांडे सामाजिक कार्यकर्ता श्री लखन सिंह एवं बच्चे उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment