जिसमें सभी सम्मानित साथियों ने अपने अपने विचार रखे और आगे होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई। बैठक में नए सदस्य के रूप में अजय राजपूत जी एवं रिंकू राजपूत जी को माला पहनाकर स्वागत कर
सदस्यता दिलाई गई। जिनको संस्था के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। नए सदस्य अजय राजपूत जी एवं रिंकू राजपूत जी ने तन मन धन से सेवाकार्य करने का प्रण लिया। जोकि वे पूर्व से ही कर रहे हैं।
बैठक में जयकिशन सिंह एकलव्य,एमएस एकलव्य,अखिलेश कुमार शर्मा, विमल कुमार लोधी, एड0 गुड्डू निषाद, कामना बी लवानियां, प्रवीण सैनी, अंजली बघेल, कोमल बघेल, राखी बघेल, उषा बघेल राकेश कुमार
वर्मा, रामकिशन निषाद,योगेन्द्र कुमार, बॉबी निषाद,मनीष सिकरवार,हर्ष श्रीवास्तव आदि सदस्य उपस्थित रहे। स्थान : निःशुल्क शिक्षण संस्थान बघेल चौक शाहदरा नुनिहाई रामबाग आगरा (उ०प्र०) सब पढ़ें सब बढ़ें जय हिंद जय भारत, विश्वशांति मानव सेवा समिति परिवार
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment